SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 466
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ मान लो कम्बुवृत्तका व्यास = a, मुखका आयाम = m; तौ परिधि = 3 ( अ – 22 m ) क्षेत्रफल = [28 (a - 1m ) ]2 x 3 + (m / 2 ) " × 2 एक अन्य स्थल पर महावीरने कम्बु-निभ वृत्तकी परिधि (परिक्षेप) और क्षेत्रफल दोनोंका अधिक सूक्ष्म मान निम्न शब्दों में दिया है : वदनार्थोनो व्यासो दशपदगुणितो भवेत्परिक्षेपः । मुखदलरहित व्यासार्थे वर्गमुखचरणकृतियोगः ॥ दशपदगुणिता क्षेत्रकम्बुनि मे सूक्ष्मफलमेतत् ।। (ग० सा० सं०, ७।६५-६६ ) दशपदका अर्थ √१० अर्थात् १० का वर्गमूल है । इस सूक्ष्म मानके आधार पर कम्बु वृत्तके लिये परिक्षेप या परिधि = / 10 × (a – 2 m ) क्षेत्रफल = [ { (a -2 m ) x 2 } 2 + m /4] 2 × √10 बहिः और अन्तश्चक्रवाल वृत्तोंके क्षेत्रफल - किसी वृत्तके बाहर दूसरा समकेन्द्रक वृत्त खींचा जा सकता है और इसी प्रकार कभी उसी वृत्तके भीतर भी एक समकेन्द्रक वृत्त खींचा जा सकता है । इन दोनों स्थितियों में दो प्रकारके चक्रवालवृत्त प्राप्त होते हैं - अन्तःश्चक्रवाल वृत्त और बहि: चक्रवाल वृत्त । दोनों अवस्थाओं में दो समकेन्द्रक वृत्तोंके बीच में जो क्षेत्र घिरा हुआ है, उसका क्षेत्रफल निकालना है । महावीरने इसके निकालने की स्थूल और सूक्ष्म-दोनों प्रकारकी गणनायें दी हैं : O Jain Education International चित्र ५. ( क ) अन्तश्चक्रवालवृत्त निर्गमसहितो व्यासस्त्रिगुणो निर्गमगुणो बहिर्गणितम् । रहिताधिगमव्यासादभ्यन्तरचक्रवालवृत्तस्य ॥ ( ग० सा० सं०, ७।२८) भीतरके वृत्तके व्यास में निर्गमकी चौड़ाई ( breadth of annular space) को जोड़ दो और इसे तीनसे गुणा कर दो, तो बहिः चक्रवालवृत्तका क्षेत्रफल निकल आवेगा । इसी प्रकार, वृत्तके व्यास मेंसे अधिगमकी चौड़ाईको घटा दो और फिर इसे ३ से गुणा करके अधिगम चौड़ाईसे गुणा करो तो अन्तश्चक्रवालवृत्तका क्षेत्रफल निकल आवेगा । चित्र ५. ( ख ) बहिश्चक्रवालवृत्त मान लो कि दिये वृत्तका व्यास d है और इसके बाहर खींचे वृत्तका निर्गम है तो बहिः चक्रवाल वृत्तका क्षेत्र = (d + a) × 3 × a - ४२३ - For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.012048
Book TitleKailashchandra Shastri Abhinandan Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBabulal Jain
PublisherKailashchandra Shastri Abhinandan Granth Prakashan Samiti Rewa MP
Publication Year1980
Total Pages630
LanguageHindi, English, Sanskrit
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy