SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 521
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४४२ (१) (२) (३) Jain Education International श्री विजयानंद गुण गुंजन नील गगन अति सघन कृष्णघन- पटलावृंत था, घोर तिमिर से दिवसनाथ रथ छादित था । दिगदिगन्त कोई न उषा से आलोकित था, जो था, कोरा क्रूर अमित बीभत्स असित था ॥ अति अन्धकार मय मार्ग था, लाखों विघ्न समूह थे बचकर चलना भी कठिन था, आगे अरि के व्यूह थे ॥ 1 उस तम-पथ का देख कहीं पड़ता न अन्त था, घोर निराशा-पूर्ण भासता दिग दिगन्त था । क्रूर कुटिल का दुःसमाज फिरता अनन्त था, था कुचक्र सर्वत्र, दुष्ट-दल अति दुरन्तथा ॥ था जैन-जाति के पतन का, भीषण अवसर आ गया । सब ओर क्लेश का द्वेष का, दुःख घोर तर छा गया ॥ इस प्रकार जब निकट विकट संकट था आया, फैल रही अज्ञान तिमिर की थी जब माया । भूरि भ्रान्ति का भाव भूमि मण्डल को भाया, झूठेपन का तिमिर देशभर में था छाया ॥ श्री कन्हैलाल जैन श्री विजयानंद सूरि स्वर्गारोहण शताब्दी ग्रंथ For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org
SR No.012023
Book TitleVijyanandsuri Swargarohan Shatabdi Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNavinchandra Vijaymuni, Ramanlal C Shah, Shripal Jain
PublisherVijayanand Suri Sahitya Prakashan Foundation Pavagadh
Publication Year
Total Pages930
LanguageHindi, English, Gujarati
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy