SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 501
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ Jain Education International श्री जैन दिवाकर- स्मृति-ग्रन्थ श्री जैन दिवाकरजी के प्रिय पद्म : ४४४ : सत्यधारी हरिश्चन्द्र राजा ने बेची तारा नारी रे । आप रहे भंगी के घर पर, भरे नित वारी रे |४| सती अंजना को पीहर में राखी नहीं लगारी रे । हनुमान - सा पुत्र हुआ, जिनके बलकारी रे ||५| खन्दक जैसे मुनिराज की, देखो खाल उतारी रे । गजसुकुमाल सिर झार सही, समता उर धारी रे | ६ | सम्वत् उन्नीसे अस्सी साल, धम्मोत्तर सेखे कारी रे। गुरु प्रसादे 'चौथमल' कहे, दया सुखकारी रे ॥७॥ १३. तन का बंगला (तर्ज- करने भारत का कल्याण) तेरे रहने को रहवान, मिला तन बँगला आलीशान |टेर | हड्डी मांस चर्ममय सारा, तन है कैसा सुन्दर प्यारा । है यह तिमंजिला मकान | १| पाँव से लेकर कटि के तांई, पहला मंजिल है सुन भाई । जिसमें है मल का स्थान |२| कटि से ग्रीवा तक पहिचानो, इसमें है मशीन एक मानो । पचता जिसमें भोजन-पान | ३ | ग्रीवा से तीजा मंजिल सर, जिसमें बाबूजी का दफ्तर । टेलीफोन लगे दो कान |४| दुर्बीन है नैनों का प्यारा, वायु हित है नाक दुवारा । मुख से खाते हैं पकवान |५| लेकिन तुमको मिला किराये, जिसको पाकर क्यों बौराये । बैठे इसको अपना मान |६| जब भी हुकम मौत का आवे, बँगला खाली तुरत करावे । 'चौथमल' कहे भजो भगवान |७| १४. उमरिया बीती जाय (तर्ज - मारवाड़ी ) थारी सारी उमरिया, पापों में बीती जाय अब तो सोच रे |टेर | धर्म बिना परभव में प्राणी, कहाँ जाकर बेरंग चिट्ठी बिना नाम की, कौन इसे काले में धोले आ जावे, तो खटजावे धोले में गर धूल पड़ी तो, शोभा होगी For Private & Personal Use Only ठहरेगा । झेलेगा । १ । भाई । नई |२| www.jainelibrary.org
SR No.012021
Book TitleJain Divakar Smruti Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKevalmuni
PublisherJain Divakar Divya Jyoti Karyalay Byavar
Publication Year1979
Total Pages680
LanguageHindi
ClassificationSmruti_Granth & Articles
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy