SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 71
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
English translation with Jain terms preserved: The householder should hang his sacred thread (yajñopavīta or janēū) behind his back while defecating and urinating, and the vṛatī śrāvaka should place it in his left ear while defecating and urinating. Neither of them should remove it from the neck. (27) The sacred thread should be placed in the right ear during urination and in the left ear during defecation. It should be placed on the head during sexual intercourse. (28) Covering the ground with grass, covering the head with cloth, restraining speech, avoiding spitting and heavy breathing, keeping the soles of the feet even, and not bending the back - one who does not perform these actions as prescribed will go to hell. The reason for covering the ground with grass is that the contact of excreta with the earth can lead to the generation of more life forms, and the grass will dry up the excreta quickly, preventing the proliferation of life forms. (29-30) Observing silence is prescribed during seven occasions: at the time of samāyika (introspection), sexual intercourse, defecation and urination, teeth cleaning, bathing, eating, and vomiting. (31) After defecation, the anal region should be cleaned with pieces of wood or stone, but not with roots, fruits, or charcoal. (32) While sitting for ablution, one should seek forgiveness from the local deities with the mantra: "O local deities present here, forgive me, a human being. Depart from this place, for I am about to evacuate." (33)
Page Text
________________ ફર सोमसेनभट्टारकविरत्तित गृहस्थ जन अपने यज्ञोपवीत (जनेऊ) को गर्दनके सहारेसे पीठ पीछे लटकाकर टट्टी-पेशाव करे और वृती श्रावक बायें कानमें लगाकर टट्टी पेशाब करे। दोनों ही उसे गलेसे न निकालें ॥ २७ ॥ J ". मूत्रे तु दक्षिणे कर्णे पुरीषे वामकर्णके । धारयेद्रह्मसूत्रं तु मैथुने मस्तके तथा ।। २८ ।। पेशाब के समय उस यज्ञोपवीतको दाहिने कानमें और टट्टी के समय बायें कानमें टाँगना चाहिए ।' तथा संभोग करते समय मस्तक पर टाँगना चाहिए ॥ २८ ॥ अन्तर्धाय तृणैर्भूमिं शिरः प्रावृत्य वाससा । वाच नियम्य यत्नेन ष्ठीवनोच्छ्वासवर्जितः ।। २९ ।। कृत्वा समौ पादपृष्ठौ मलमूत्रे समुत्सृजेत् । अन्यथा कुरुते यस्तु यमं यास्यति सद्गृही ॥ ३० ॥ मल-मूत्र करते समय जिस जगह मल-मूत्र करना हो उस जगहको तृण (घास ) से ढक दे, अपना सिर कपड़ेसे ढक ले, किसीसे बोले नहीं अर्थात् मौन रहे, थूके नहीं, जोर जोरसे साँस न ले, दोनों पैरोंको बराबर रक्खे, और पीठको न झुकावे । जो गृहस्थ इस तरहकी क्रिया न करके अपनी मनमानी करता है वह मरणको प्राप्त होता है। यहाँ यह प्रश्न उठता है कि जमीन पर घास बिछाकर टट्टीपेशाब क्यों किया जाय । इसका समाधान यह है कि टट्टी और जमीनका संयोग मिलने पर जीवोंके अधिक उत्पन्न होने की संभावना है और वह जमीन पर जल्दी शुष्क भी नहीं होगी, घास पर वह जल्दी सूख जायगी और जीवोंकी उत्पत्ति भी अधिक न होगी ॥ २९-३० ॥ प्रभाते मैथुने चैव प्रखावे दन्तधावने । स्नाने च भोजने वान्त्यां सप्त मौनं विधीयते ॥ ३१ ॥ करते समायिक करते समय, मैथुन करते समय, टट्टी-पेशाब करते समय, दत्तन करते समय, स्नान समय, भोजन करते समय और उल्टीके समय इस प्रकार इन सात स्थानों पर मौन ध चाहिए ॥ ३१ ॥ धारण करना काष्ठादिनाऽप्यपानस्थममेध्य निर्मृजीत च । कन्दमूलफलाङ्गारैर्नामेध्यं निर्मृजीत च ॥ ३२ ॥ टट्टी हो चुकनेके बाद, गुदस्थानको प्रथम लकड़ी के टुकड़ेसे या पत्थर वगैरह से साफ कर लें परन्तु कन्द-मूल, फल वगैरह से साफ न करे ॥ ३२ ॥ : शौच बैठते समय वहाँके क्षेत्रपात्रसे क्षमा करावे । उसका मंत्र यह है : - ओं ही अत्रस्थ क्षेत्रपाल क्षमस्व, मां मनुजं जानीहि, स्थानादस्मात्प्रयाहि, अहं पुरीपोत्सर्ग करोमीति स्वाहा ॥
SR No.010851
Book TitleTraivarnikachar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPannalal Soni
PublisherJain Sahitya Prakashak Samiti
Publication Year
Total Pages438
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy