SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 68
Loading...
Download File
Download File
Translation AI Generated
Disclaimer: This translation does not guarantee complete accuracy, please confirm with the original page text.
## 29. **Varnikaachar:** Continuously bathing in clean water, performing Achaman (ritual mouth rinsing), and wearing clean washed clothes is the purification of the body. And the purification of sins like Sutak (impurity) etc. is external purification. In essence, bathing, Achaman etc. are the external purification of the body. || 10 || ... Aachar is the first Dharma, according to the opinion of all Dharmis. ... It is described in many ways, through differences like Garbhaadhan (conception) etc. || 11 || ... Having performed Samayik and other auspicious actions according to the aforementioned method, Householders should contemplate in their minds about their household duties. || 12 || They should remember time, body, place, enemy, friend, family, income, expenditure, wealth, livelihood, Dharma, and charity. || 13 || Meaning: They should contemplate whether this time is suitable for this particular task or not. Whether I can perform this task with this body or not, etc. They should contemplate these things at that very moment. || 13 || And from dawn till dusk, They should clearly remember in their hearts what needs to be done specifically. || 14 || **Bahidishagaman:** ... Leaving the place of Samayik, taking the previous clothes, Wearing only a dhoti and a dupatta, without all the clothes. || 15 ||
Page Text
________________ २९. वर्णिकाचार ।: निरन्तर स्वच्छ जलसे स्नान करना; आचमन करना और धुले हुए साफ कपड़े पहनना यह शरीरकी शुद्धि है । तथा सूतक आदि पापोंकी शुद्धि करना बाह्यशुद्धि है । सारांश स्नान, आचमन आदि शरीरकी बाह्यशुद्धि है ॥ १० ॥ .. आचारः प्रथमो धर्मः सर्वेषां धर्मिणां मते। .. गर्भाधानादिभेदैश्च बहुधा स समुच्यते ॥ ११॥ .. । यदि देखा जाय तो सभी आस्तिक धर्मोंमें आचरण सबसे श्रेष्ठ धर्म माना गया है । वह धर्म गर्भाधान आदिके भेदसे अनेक प्रकारका कहा गया है ॥ ११॥ . . पूर्वोक्तविधिना कृत्वा सामायिकादिसत्क्रियाम् । . गृहकार्य तथा चित्ते चिन्तनीयं गृहस्थकैः ॥ १२ ॥ . पहले अध्यायमें जो सामायिक आदि प्रशस्त क्रियाएँ कही गई हैं, उनको पूर्वोक्त विधिके अनुसारं करके, गृहस्थोंको धरके सब कामोंका मनमें विचार करना चाहिए कि आज हमें दिनभरमै क्या क्या कार्य करने हैं ॥ १२ ॥ कालं देहं स्थिति देशं शर्छ मित्रं परिग्रहम् । " आय व्ययं धनं वृत्ति धर्म दानादिकं स्मरेत् ॥ १३ ॥ कालका, शरीरका, स्थितिका, देशका, शत्रुका, मित्रका, कुटुम्बका; आमदका, खर्चका, धनका, आजीविकाका, धर्मका और दानको हृदयमें चिन्तवन करें । भावार्थ-यह समय अमुक कार्य करनेके योग्य है या नहीं । मैं इस शरीरके द्वारा यह कार्य कर सकूँगा या नहीं, इत्यादिका विचार भी उसी वक्त करे ॥ १३॥ तथाऽपरालपर्यन्तं प्राह्लादारभ्य तद्दिने । यत्कतव्यं विशेषेण तदधीत हृदि स्फुटम् ॥ १४॥ . तथा उसी दिन सुबहसे लेकर शाम तकके कर्तव्योंका हृदयमें और भी स्पष्ट रीतिसे विचार करें॥ १४ ॥ बहिदिशागमन ।। ... . समतास्थानक त्यक्त्वा गृहीत्वा पूर्ववस्त्रकम् । सर्ववस्त्रं विना वस्त्रे धातव्ये चाधरोत्तरे ॥१५॥ . . जब अपने हृदय पटल पर उपर्युक्त कर्तव्योंको भले प्रकार अंकित कर चुके उसके बाद उस सामायिककी जगहसे उठ खड़ा होवे और पहले जिन कंपड़ोंको पहने था उनको पहन ले अथवा उन . कपड़ोंको वहीं रहने देकर एक धोती पहन कर डुपट्टा ओढ़ ले ॥ १५॥ . . . . .
SR No.010851
Book TitleTraivarnikachar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPannalal Soni
PublisherJain Sahitya Prakashak Samiti
Publication Year
Total Pages438
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy