SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 189
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ इदोर मैं हूँ नित्य वर्तमान श्री वीरेन्द्रकुमार जैन एम्० ए० मै हूँ नित्य वर्तमान, चिरन्तन प्रवर्त्तमान् । दिगत का विषाद कैसा ? अनागत की शका कैसी ? जब कि हूँ निश्चित सनातन में वर्तमान । स्मृति के तारो की दूरागत झकार, क्षीण-सी टकराती चेतन के रुद्ध द्वार, होते ही श्रात्मा मुक्त, हो जाती हवा-सी वह खिडकियों के प्रारपार । चिद्रूप में है मव एक-मान, एक-तान । छाया - चलचित्रो की जगती यह, क्षण-क्षण नव-नवीन, क्षण-क्षण तिरोमान । इस सबके अन्तर में, मैं हूँ चिर वर्तमान ! खिडकी से झाँक रहा शरद के प्रभात का यह नीला आसमान, और इस नीलिमा में अथाह पीपल की डाल पर पल्लव वे चिकने गोल खेल रहे डोल-डोल, नवीन मधु किरणो के झूलन पर गाते वे अमर गान दिव्य मौन | इसी नित-नवीन लीलामयता में मं तो हूँ एक तान वर्तमान ! इस काल - सागर के तट पर खड़ा बालक-मा खेल रहा हूँ इन चचला लहरो को भर-भर अँगुलियों में, में उछाल देता, हवा इन चन्द्र-सूर्य, ग्रह-नक्षत्रो पर वार देता । इन तरग-फेनो को रंग देता हूँ अपने ही सपनो से ! अपनी ही इस चित्रसारी में अपने को नित्य में वना देता, मिटा देता । मै तो हूँ वर्तमान, निरन्तर प्रवर्तमान ! 3
SR No.010849
Book TitlePremi Abhinandan Granth
Original Sutra AuthorN/A
AuthorPremi Abhinandan Granth Samiti
PublisherPremi Abhinandan Granth Samiti
Publication Year
Total Pages808
LanguageHindi
ClassificationSmruti_Granth
File Size34 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy