________________
व्यक्ति, मार्ग और मोक्ष
२४१
अनंतके प्रति रह रहकर जो उद्भावना होती है, वही कलाकी प्रेरणा है। और उसके व्यक्त फलको कला-वस्तु कहा जाता है। प्रश्न-क्या जीवनमें उसका होना आवश्यक है ?
उत्तर-आवश्यकसे भी अधिक है, अनिवार्य है । लेकिन 'आर्ट' शब्द पर होनेवाली बहस आदि बड़े सहज भावसे अनावश्यक हैं।