________________
_वंशीवाले
[५५
शीकाले
वगीवाले तनिक सुनाजा दुनियाको वशी का तान ॥
(१) जीवनमे रमधार वहाजा । सकल-रसोका सार बहाजा । तार तारमें प्यार बहाजा ।
हो पूरे अरमान ॥ चंगीवाले तनिक सुनाजा दुनियाको वंगी की तान ।।
(२) सकल कलाओं का तू स्वामी । धर्मी अर्थी मोक्षी कामी। सत्य अहिंसा का अनुगामी ।
नामी कृपा-निधान ॥ वशीवाले तनिक सुनाजा दुनियाको वशी की तान ||
पत्थर सा यह दिल पिघलाजा । ज्वलित नयन से नीर बहाजा । युग युग की यह प्यास बुझाजा।
करें सुधाका पान ॥ ' घंशीवाले तनिक सुनाजा दुनियाको वशी की तान ॥