SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 98
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ८० ) पूर्वी कर्म के ४ भेद. जैसे नाथ के द्वारा बैल इच्छित स्थान पर लेजाया जाता है वैसे ही जिस कर्म द्वारा जीव चारों गति में पहुंचता है उस को अनुपूर्वी कर्म कहते है । यह कर्म एक गति से दूसरी गति में जाते हुवे मार्ग में जीव को उदय में आता है. चारों गतियों की अपेक्षा से अनुपूर्वी कर्म के ४ भेद होते हैं, १ देवानुपूर्वी - जिस कर्म द्वारा किसी गति से जीव देवगति में पहुंचते हैं उसको देवानुपूर्वी कर्म कहते हैं. २ मनुष्यानुपूर्वी - जिस कर्म द्वारा किसी गति से जीव 'मनुष्यगति में पहुंचते हैं उसको मनुष्यानुपूर्वी कर्म कहते हैं. ३ तिर्यचानुपूर्वी - जिस कर्म द्वारा किसी गति से जीव तिर्यच गति में पहुंचता है उसको तिर्यचानुपूर्वी कर्म कहते हैं. ४ नरकानुपूर्वी - जिस कर्म द्वारा किसी गति से जीव नरक गति में पहुंचता है उसको नरकानुंपूर्वी कर्म कहते हैं. कुछ संज्ञाऐं बतलाते हैं । जहां द्विक शब्द वे वहां गति 1 और अनुपूर्वी दोनों जानना चाहिये। जहां त्रिक शब्द आवे हां गति, अनुपूर्वी और आयु तीनों जानना चाहिये जैसे. - तिर्यचद्विक- अर्थात् तिर्यंच गति और तिर्यच अनुपूर्वी. तिर्यचत्रिक - अर्थात् तिर्यंचगति, तिर्यचानुपूर्वी और तिर्यच आयु
SR No.010822
Book TitleKarm Vipak Pratham Karmgranth
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages131
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy