SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 13
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री सर्वज्ञदेवको नमस्कार हो प्रवचनका उपोद्घात >AT ENTERTAIN TV J यह पमनन्दी पंचविंशतिका नामक शास्त्रका सात अधिकार चा सारा आत्माके मानन्दमें झूलते और वन-जंगलमें निवास करते वीतरागी दिगम्बर मुनिराज श्री पद्मनन्दी स्वामीने लगभग ९०० वर्ष पहले इस शासकी रचना की थी। इसमें कुल छब्बीस अधिकार हैं, उनमेंसे सातवाँ " देशवत-उद्योतम" नामका अधिकार चल रहा है। मुनिदशाकी भावना धर्मीको होती है, परन्तु जिसके ऐसी स्शा न होसके यह देशवतरूप श्रावकके धर्मका पालन करता है। उस श्रावकके भाव कैसे होते हैं, उसको सर्वशकी पहचान, देव-शास्त्र-गुरुका बहुमान आदि भाव कैसे होते हैं, आत्माके भानसहित रागकी मन्दनाके प्रकार कैसे होते हैं वे इसमें बताये गये हैं। इसमें निश्चय-व्यवहारका सामंजस्यपूर्ण सुन्दर वर्णन है। यह अधिकार जिज्ञासुओंके लिए उपयोगी होनेसे प्रवचनमें तीसरी बार चल रहा
SR No.010811
Book TitleShravak Dharm Prakash
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHarilal Jain, Soncharan Jain, Premchand Jain
PublisherDigambar Jain Swadhyay Mandir Trust
Publication Year1970
Total Pages176
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy