SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 151
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ संघ-अधिकार ( २५५-२५६ ) कर्मोदय में ही होते है सुख दुख समुत्पन्न, मतिमान ! उन्हें कौन दे सकता? यह तो भ्रम है-कोई कर प्रदान । हमें तुम्हें सुख दुख का दाता-अन्य नहीं कोई, सम्भ्रान्त । स्वकृत कर्म फल हो पाते है संसारी जन सकल नितांत । ( २५६-२५७ ) सुख-दुख में हम-तुम निमित्त है, वे यद्यपि हों कर्माधीन । उनमें हर्ष विषाद न कर वर-ज्ञानी रहता बंधन हीन । मरे, जिये या सुख दुख पाये जबकि जीव निज कर्माधीन'पर ने मारा या कि दुखाया' है यह मिथ्या मांति मलीन । ( २५८-२५६ ) पर न मरे या दुखी न होवे-यह भी पूर्व कर्म फल जान । 'मैं मारा या दुखी किया नहिं तजो मानसिक मांति, निदान । सुखी दुखी में करता पर को एवं अहंकार वश दोन-- जीव शुभाशुभ कर्मों का ही बंधन करता नित्य नवीन । (२५५) समुत्पन्न-पैथा।
SR No.010791
Book TitleSamaysar Vaibhav
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNathuram Dongariya Jain
PublisherJain Dharm Prakashan Karyalaya
Publication Year1970
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy