SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 126
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ समयसार-वैभव ( १८७ ) सवर कब और किस प्रकार होता है ? शुभ या अशुभ वचन मन तन को वश प्रवृत्तियाँ कर निःशेष निजस्वरूप में निज के द्वारा शांत भाव से करें प्रवेश । सम्यक् दर्शन ज्ञान चरणयुत् सतत स्वानुभवलीन प्रवीणअन्य वस्तु को बांछात्रों से रहकर विरत स्वस्थ स्वाधीन । ( १८८ ) बाह्याभ्यंतर सर्व संग से होकर पूर्ण मुक्त, निष्काम । अात्म द्वार पाकर निजात्म को उसमें ही करता विश्राम । कर्म और नो कर्म द्रव्य पर नहिं किंचित् भी देकर ध्यान । अनुपम प्रात्मध्यान रत होकर करता चिदानन्द रसपान । ( १८६) वह शुद्धात्मतत्त्व का ज्ञाता दृष्टा स्वानुभूति संलीन । प्रात्माश्रय ले बन जाता है-पावन कर्म कलंक विहीन । संवर की बस यही रीति है-ज्ञाता दृष्टा रह अम्लान । रागद्वेष मय सर्व विकृति तज करना चिदानंद रस पान । (१८७) नि:शेष समस्त ।
SR No.010791
Book TitleSamaysar Vaibhav
Original Sutra AuthorN/A
AuthorNathuram Dongariya Jain
PublisherJain Dharm Prakashan Karyalaya
Publication Year1970
Total Pages203
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size4 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy