SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 132
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ११८ ) अहम् । पूज्यवर्य गणिजी श्री केवलचंद्रजी महाराजका संक्षिप्त,-जीवन-चरित। AARI उदय-च्छन्द. नहिं जपे परदोप, अल्प परगुन बहु मानहीं, हृदय धरही संतोप, दीन लखी करुना ठानही, उचित रीति आदरहीं, विमल नय नीति न छंडही, निज जसलहन परहरहीं, रामाचि विपय विहंडही, मंडही न कोप दुर्वचन मुनी, सहज मधुर ध्वनी उच्चरही, कहिं कवरपाल जगजाल यश, ए चरित्र सज्जन करही. ? परोपकारी, उदार चरित महान् पुरुषोंकी जीवनी पढ़नेस मनुप्यको जैसा मनुष्य कर्तव्यका ज्ञान प्राप्त होता है, वैसा जान अन्यान्य किसीभी साधनद्वारा नहीं हो सकता । जैसा २ मनुष्य उत्तम पुरुषोंके चरित पढ़ते चले जाता है तैसार उसके मनामे उच्च श्रेणीके विचार बंधते चले जाते हैं । व्यसनी एवं अश्रेष्ट पुरुपभी यदि महात्माओंकी दिनचर्या एवं जीवनीका अवलोकन करनेका सतत प्रयत्न करता रहे तो वह अवश्यमेव श्रेष्ठता प्राप्त कर सकता है। और अन्तमें मुज्ञ जनभी र
SR No.010736
Book TitleJain Nibandh Ratnakar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKasturchand J Gadiya
PublisherKasturchand J Gadiya
Publication Year1912
Total Pages355
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy