SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 222
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सस्ते रंगीन चित्र-श्रीदत्तात्रय, श्रीगणपति, रामपचायतन, भरतभेट हनुमान, शिवपचायतन, सरस्वती, लक्ष्मी, मुरलीधर, विष्णु, लक्ष्मी, गोपीचन्द, अहिल्या, शकुन्तला, मेनका, तिलोत्तमा, रामवनवास, गजेंद्रमोक्ष, हरिहर भेट, मार्कण्डेय, रम्भा, मानिनी, रामधनुर्विद्याशिक्षण, अहिल्योद्धार, विश्वामित्र मेनका, गायत्री, मनोरमा, मालती, दमयन्ती और हस, शेषशायी, दमयन्ती इत्यादिके सुन्दर रगीन चित्र। आकार ७४५, मूल्य प्रति चित्र एक पैसा। - श्री सयाजीराव गायकवाड बडोदा, महाराज पचमजाज और महारानी मेरी, कृष्णशिष्टाई, स्वर्गीय महाराज सप्तम एडवर्डके रगीन चित्र, आकार ८x१० मूल्य प्रति सख्या एक आना। लिथोके वढियों रंगीन चित्र-गायत्री, प्रात सन्ध्या, मध्यात सन्ध्या, । सायसन्ध्या प्रत्येक चित्र।) और चारों मिलकर ॥), नानक पथके दस गुरू, . स्वामी दयानन्द सरस्वती, शिवपचायतन, रामपचायतन, महाराज जाज, • महारानी मेरी। आकार १६४२० मूल्य प्रति चित्र!) आने । " अन्य सामान्य-इसके सिवाय सचित्र कार्ड, रंगीन और सादे, स्वदेशी • चटन, स्वदेशी दियासलाई, स्वदेशी चाकू, ऐतिहासिक रंगीन सेलनेके ताश, __ . आधुनिक देशभक, ऐतिहासिक राजा महाराजा, बादशाह, सरदार, अंग्रेजी . राजकर्ता, गवर्नर जनरल इत्यादिके सादे चित्र उचित और सस्ते मूल्य पर मिलते हैं। स्कूलोंमें किंडरगार्डन रीतिसे शिक्षा देनेके लिये जानवरों आदिक ' चित्र सब प्रकारके रगीन नकशे ड्राईंगका सामान, भी योग्य मूल्यपर मिलता है। : इस पतेपर पत्रव्यवहार कीजिये। मैनेजर चित्रशाला प्रेस, पूना सिटी - केशर। र काश्मीरकी केशर जगत्प्रसिद्ध है। नई फसलकी उम्दा केशर शीन मंगाईये । दर १) तोला । सूतकी मालायें। । सूतकी माला जाप देनेके लिए सबसे अच्छी समझी जाती है । • जिन भाइयोंको सूतकी मालाओंकी जरूरत होवे हमसे मंगावें। हर वक्त तैयार रहती है। दर एक रुपयेमें दश माला । ... मैनेजर, जैनग्रन्थरत्नाकर कार्यालय, बम्बई ।
SR No.010718
Book TitleJain Hiteshi
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages373
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size13 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy