SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 35
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ 30. ज्ञानपूर्वक अथवा अज्ञानपूर्वक अनुचित कर्म को करके (व्यक्ति) अपने को तुरन्त रोके (और फिर ) वह उसको दूसरी बार न करे । 31. दुराचरण का सेवन करके (मनुष्य) ( उसको) कभी न छिपाए (तथा) न (ही) (उसको) मना करे । ( वह) सदा पवित्र (वने), प्रकट मनःस्थिति में ( रहे), अनासक्त (तथा) जितेन्द्रिए (होवे ) । 32. (व्यक्ति या समाज) महान् ग्रात्मा, ग्राचार्य के वचन को सफल करे । उस वचन को स्वीकार करके कार्य द्वारा ( उसका ) सम्पादन करे | 33. (व्यक्ति) जोवन को ग्रनित्य जानकर निज की आयु को सीमित ( जाने ) । ग्रतः सिद्धि-मार्ग को समझकर ( वह ) भोगों से निवृत्त होवे । 34. 35. जव तक (किसी को) वुढ़ापा नहीं सताता है. जब तक (किसी को) रोग नहीं बढ़ता है, जब तक ( किसी की ) इन्द्रियां क्षीण नहीं होती है, तब तक ( उसको) धर्म (आध्यात्मिकता) का आचरण कर लेना चाहिए । आत्मा के हित को चाहता हुआ (मनुष्य) पाप को बढ़ाने वाले (इन) चार दोषों को क्रोध और मान को, माया और लोभ को - निश्चय ही बाहर निकाले । 36. क्रोध प्रेम को नष्ट करता है, श्रहंकार विनय का नाशक (होता है), कपट मित्रों को दूर हटाता है, (और) लोभ सव ( गुणों का) विनाशक (होता है) । चयनिका ] [ 13
SR No.010704
Book TitleAgam 42 Mool 03 Dashvaikalik Sutra Chayanika
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamalchand Sogani
PublisherPrakrit Bharti Academy
Publication Year
Total Pages103
LanguageSanskrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_related_other_literature
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy