SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 177
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अ० २८ : मोक्ष-मार्ग-गति 'जो जिन कथित अस्तिकाय श्रुत चरण-धर्म मे पूर्णतया । श्रद्धा रखता उसे धर्म- रुचि समझो, जिसके हृदय दया ||२७|| परम-अर्थ-परिचय, सुदृष्ट परमार्थ निसेवन है पहचान । फिर व्यापन्न कुदर्शनीक - वर्जन, सम्यग्दर्शन-श्रद्धान ||२८|| दर्शन विना न चरण, चरण की दर्शन मे भजना पहचान । दोनो सह होते, न जहाँ सह होते पहले दर्शन जान ||२६|| प्रदर्शनी के ज्ञान न होता बिना ज्ञान चारित्र नही । बिना चरण-गुण मुक्ति नही, पाता अमुक्त निर्वाण नही ॥ ३० ॥ निशका निष्कक्षा निर्विचिकित्सा प्रमूढदृष्टि स्पष्ट है । - उपवृ हण वात्सल्य व स्थिरीकरण प्रभावना अग अष्ट है ||३१|| -सामायिक है पहला छेदोपस्थान दूसरा कहा । { J फिर परिहार-विशुद्धिक तथा सूक्ष्म सपराय तूर्य रहा ||३२|| यथाख्यात अकषाय चरण छद्मस्थ व जिनवर के होता है । ï. कर्म रिक्त करते हैं प्रत. इन्हे चरित्र कहा जाता है ॥३३॥ बाह्याभ्यन्तर विभेद से तप दो प्रकार से श्रभिहित है । षड् विध तप है बाह्य तथा आभ्यन्तर तप भी षड् विध हैं ||३४|| 3 , तत्त्वो को जानता ज्ञान से, निग्रह करता है चरित्र से, १५६ दर्शन से श्रद्धा करता है । तप से जीव ร 1 जो महर्षि - गण सब दुख, प्रक्षीणार्थ पराक्रम हैं नित करते । संयम तप से पूर्वाजित कर्मों को खपा, सिद्धि को वरते ॥ ३६ ॥ " शुद्ध बनता है ||३५||
SR No.010686
Book TitleDashvaikalika Uttaradhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMangilalmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1976
Total Pages237
LanguagePrakrit
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, agam_dashvaikalik, & agam_uttaradhyayan
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy