SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 175
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ अठाईसवाँ अध्ययन मोक्ष-मार्ग-गति दर्शन-ज्ञान चिन्हवाली फिर चार कारणो से संयुक्त । तथ्य जिनोक्त मोक्ष पथ की गति को मुझ से सुन हो उपयुक्त ॥१॥ ज्ञान तथा दर्शन चारित्र व तप जो विविध प्रकार रहा । वरदर्शी जिनवर ने मोक्ष मार्ग यह चार प्रकार कहा ||२॥ ज्ञान व दर्शन तथा चरण तप मय निर्मल पथ को अपनाकर । प्राणी गण सद्गति मे जाते है श्रघमल को दफनाकर ॥ ३ ॥ तत्र पंचधा ज्ञान यथा -- श्रुत ज्ञान व आभिनिबोधिक ज्ञान । अवधि ज्ञान तोसरा, मनोज्ञान फिर अन्तिम केवल ज्ञान ॥४॥ द्रव्य तथा गुणे की समस्त पर्यायो का अवबोधक जान | ज्ञानी पुरुषो ने यह पाच प्रकार कहा है ज्ञान महान ॥ ५॥ नु } म 7 द्रव्य गुणाश्रय को कहते हैं एक द्रव्य आश्रित गुण है । दोनों के आश्रित रहना यह पर्यांयो के लक्षण है ॥६॥ धर्माधर्माकाश काल फिर पुद्गलं श्रन्तिम जीव रहा। वरदर्शी अर्हन्तो ने यह षट्-द्रव्यात्मक लोक कहा ॥७॥ धर्माधर्माकाश तीन ये एक-एक हैं द्रव्य महान । काल जीव पुद्गल ये तीन अनन्त अनन्त द्रव्य पहचान ॥ ८ ॥ गति - लक्षण है धर्म तथा स्थिति-लक्षण रूप धर्म कहा । सब द्रव्यो का भाजन यह अवगाह लक्ष्य आकाश रहा ॥९॥ काल वर्तना लक्षण है उपयोग लक्ष्य वाला है जीव । ज्ञान व दर्शन सुख-दुख से पहचाना जाता शीघ्र सजीव ॥ १०॥ ज्ञान तथा दर्शन चारित्र व तप उपयोग वीर्य पहचान । ये सब लक्षण कहे जीव के शिष्य सुनो देकर अब ध्यान ॥ ११ ॥ शब्द, ध्वान्त, उद्योत, प्रभा, छाया, फिर आतप है मतिमान | वर्ण, गंध, फिर रस, स्पर्श ये पुद्गल के हैं चिन्ह महान ॥ १२ ॥ #
SR No.010686
Book TitleDashvaikalika Uttaradhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMangilalmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1976
Total Pages237
LanguagePrakrit
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, agam_dashvaikalik, & agam_uttaradhyayan
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy