SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 148
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ उत्तराध्ययन नर-भव सफल तुम्हारा, तेरी उपलब्धियां हुई सुसफलतर । तुम हो नाथ, सबांधव क्योकि जिनोत्तम-पथ में स्थित हो ऋषिवर ।।५।। तुम हो नाथ अनाथो के, सब जीवो के हो नाथ सुदीक्षित । __ क्षमा चाहता महाभाग ! तुम से होना चाहता सुशिक्षित ॥५६॥ मैंने प्रश्न पूछकर जो कि ध्यान मे डाला विघ्न अगाध । दिया निमत्रण भोगो के हित, क्षमा करो मेरा अपराध ॥५७।। परम भक्ति से राज सिंह, अनगार सिंह की कर स्तवना। __ अन्त.पुर परिजन बान्धव सह विमलचित्त धर्मस्थ बना ॥५८॥ रोम-कूप उच्छ्वसित नराधिप कर प्रदक्षिण मुनि की सत्वर । मस्तक झुका वन्दना कर फिर चला गया है अपने घर पर ॥५६॥ इधर त्रिदण्ड-विरत, मुनि गुण-समृद्ध त्रिगुप्ति-गुप्त भू पर । विहग भाँति वे विप्रमुक्त निर्मोह विचरने लगे प्रवर ॥६०॥
SR No.010686
Book TitleDashvaikalika Uttaradhyayana
Original Sutra AuthorN/A
AuthorMangilalmuni
PublisherJain Vishva Bharati
Publication Year1976
Total Pages237
LanguagePrakrit
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, agam_dashvaikalik, & agam_uttaradhyayan
File Size8 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy