SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 207
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २६-३-६० गाव मे पानी तालाव का आता है अत उसे साफ करने के लिए मैं एक फिटकरी का टुकडा लाया था । पर जिस व्यक्ति से मैं वह लाया था वह व्यक्ति न जाने कहा चला गया, मुझे वापिस नहीं मिला । अतः मुझे आचार्यश्री से पूछना पड़ा इसका क्या करू ? आचार्यश्री ने कहातुमने उसका नाम नही पूछा ? __ मैंनही नाम तो मैंने नही पूछा । मैंने समझा थोडी देर मे मैं उसे वापिस दे दूगा। आचार्यश्री यह ठीक नहीं है, किसी से कोई चीज लेनी पड़े तो उसका नाम जरूर पूछना चाहिए । खैर अब तो क्या हो सकता है ? अगर मिले तो उसकी खोज करना और नहीं मिले तो फिर किसी व्यक्ति को देना तो यह पडेगा ही। इससे स्पष्ट है कि प्राचार्यश्री छोटी-छोटी बातो को भी कितना महत्व देते है । आज ही जब मै और मुनिश्री मोहनलालजी एक-एक पैन लेकर आचार्यश्री को दिखाने गये तो प्राचार्यश्री ने मुनिश्री मोहनलालजी से पूछा-किससे लिया? उन्होने कहा-जुहूमलजी घोडावत से। फिर मुझसे पूछा-तुमने किससे लिया ? मैने कहा-जुहूमलजी घोडावत से । तो आचार्यश्री एकदम पूछने लगे-एक व्यक्ति से दो पैन क्यों लिए?
SR No.010636
Book TitleJan Jan ke Bich Acharya Shri Tulsi Part 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorHansraj Baccharaj Nahta
PublisherMeghraj Sanchiyalal Nahta
Publication Year
Total Pages233
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy