SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 236
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ चूरिंगसाहित्य को सूक्तियां १. यह जो अन्दर मे 'अह' की-'म' की-चेतना है, यह आस्मा का लक्षण है। २ जैसे इष्ट-अनिप्ट, सुख-दु.ख मुझे होते हैं, वैसे ही सब जीवो को होते हैं । ३. असंतुष्ट व्यक्ति को यहा, वहां सर्वत्र भय रहता है। ४. केवल अवस्था से ही कोई वाल ( बालक ) नहीं होता, किन्तु जिसे अपने कर्तव्य का ज्ञान नहीं है वह भी 'वाल' ही है। ५ विपयासक्त को कर्तव्य-अकर्तव्य का वोव नहीं रहता। ३. उचित समय पर काम करने वाले का ही श्रम सपल होता है । ७. साधक को न कभी दीन होना चाहिए और न अभिमानी । ८. धर्म मे उद्यमी क्रियाशील व्यक्ति, उष्ण-गर्म है, उद्यमहीन शीतल ठंडा है।
SR No.010614
Book TitleSukti Triveni Part 01 02 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1968
Total Pages813
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy