SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 157
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ उत्तराध्ययन की सूक्तिया एक सौ सत्ताईस १५१. दम्भरहित, अविसवादी आत्मा ही धर्म का सच्चा आराधक होता है । १५२. करणमत्य - व्यवहार मे स्पष्ट तथा सच्चा रहने वाला आत्मा 'जैसी कथनी वंमी करनी' का आदर्श प्राप्त करता है । १९३. वचन गुप्ति से निर्विकार स्थिति प्राप्त होती है । १५४. धागे में पिरोई हुई सूई गिर जाने पर भी गुम नही होती, उसी प्रकार ज्ञानरूप धागे से युक्त आत्मा संसार मे भटकता नही, विनाश को प्राप्त नही होता । १५५ क्रोध को जीत लेने से क्षमाभाव जागृत होता है । १५६. अभिमान को जीत लेने से मृदुता (नम्रता ) जागृत होती है । १५७. माया को जीत लेने से ऋजुता ( सरल भाव ) प्राप्त होती है । १५८. लोभ को जीत लेने से सतोष की प्राप्ति होती है । १५६. सावक करोड़ो भवो के सचित कर्मों को तपस्या के द्वारा क्षीण कर देता है । १६०. असंयम से निवृत्ति और सयम मे प्रवृत्ति करनी चाहिए । १६१. - ज्ञान के समग्र प्रकाश से, अज्ञान और मोह के विवर्जन से तथा राग एवं द्व ेष के क्षय से, आत्मा एकान्तसुख-स्वरूप मोक्ष को प्राप्त करता है ।
SR No.010614
Book TitleSukti Triveni Part 01 02 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1968
Total Pages813
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy