SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 151
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ उत्तराध्ययन की सूक्तियां एक सौ इक्कीम ११६ प्रिय हो या अप्रिय, सब को समभाव से सहन करना चाहिए । १२०. हर कही, हर किसी वस्तु मे मन को मत लगा वैठिए । १२१. इस संसार मे मनुष्यो के विचार (छन्द = रुचियां) भिन्न भिन्न प्रकार के होते हैं। १२२. जो पूजा-प्रशंसा सुनकर कभी अहकार नहीं करता, और निन्दा सुन कर स्वयं को हीन (अवनत) नही मानता, वही वस्तुत महपि है । १२३. ज्ञान, दर्शन, चारित्र, तप, क्षमा और निर्लोभता की दिशा मे निरन्तर वर्द्धमान बढ़ते रहिए । १२४. साधक को स्वय की प्रज्ञा ही समय पर धर्म की समीक्षा कर सकती है। १२५. विज्ञान (विवेक ज्ञान) से ही धर्म के साधनो का निर्णय होता है । १२६. धर्मों के वेप आदि के नाना विकल्प जनसाधारण मे प्रत्यय (परिचय पहिचान) के लिए हैं। १२७. स्वय को अविजित असयत आत्मा ही स्वय का एक शत्रु है । १२८. संसार की तृष्णा भयंकर फल देने वाली विष-वेल है। १२६. कषाय-(क्रोध, मान माया और लोभ) को अग्नि कहा है । उसको बुझाने के लिए श्रुत (ज्ञान) शील, सदाचार और तप जल है । १३०. यह मन बड़ा ही साहसिक, भयंकर, दुप्ट घोडा है, जो बडी तेजी के साथ दौड़ता रहता है । मैं धर्मशिक्षारूप लगाम से उस घोड़े को अच्छी तरह वश मे किए रहता हूँ।
SR No.010614
Book TitleSukti Triveni Part 01 02 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1968
Total Pages813
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy