SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 123
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ दशवेकालिक की सूक्तिया सत्तानवे ७८. जो शान्त है, और अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक ( अनुपेक्षी ) है, वही श्र ेष्ठ भिक्षु हैं । ७६ मुनि को पृथ्वी के समान क्षमाशील होना चाहिए । ב. व्रत मे भ्रष्ट होने वाले की अधोगति होती है । ८१ सद्बोध प्राप्त करने का अवसर वार-वार मिलना सुलभ नही है । ८२. देह को (आवश्यक होने पर) भले छोड़ दो, किन्तु अपने धर्म-शासन को मत छोडो । ८३ अनुस्रोत - अर्थात् विषयासक्त रहना, ससार है । प्रतिस्रोत- अर्थात् विषयो से विरक्त रहना, संसार सागर से पार होना है । ८४. जागृत साधक प्रतिदिन रात्रि के प्रारम्भ मे और अन्त मे सम्यक् प्रकार से आत्मनिरीक्षण करता है कि मैंने क्या (सत्कर्म) किया है, क्या नही किया है ? और वह कौन सा कार्य वाकी है, जिसे मैं कर सकने पर भी नही कर रहा हूँ ? ८५. अपनी आत्मा को सततं पापो से बचाये रखना चाहिए । +
SR No.010614
Book TitleSukti Triveni Part 01 02 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorAmarmuni
PublisherSanmati Gyan Pith Agra
Publication Year1968
Total Pages813
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy