SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 40
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तुलनात्मक अध्ययन सौत्रिक १ औपपातिकसूत्रमें तपके १२ भेदोंका वर्णन एवं ठाणांगसूत्रके छठे ठाणे और भगवतीगत तप-वर्णन । 'वण्णओ जहा उववाइए' कई सूत्रोंमें मिलता है। २ रायपसेणइयमें सूयोभ एवं जीवाजीवाभिगममें विजयदेवका वर्णन। ३ पण्णवणाके बहुतसे पाठ भगवतीसूत्रानुगत हैं। सिद्धसंबंधी औपपातिकसूत्रकी बहुतसी गाथाएँ पण्णवणामें दृष्टिगत होती हैं। ४ जंबूद्वीपप्रज्ञप्ति एवं स्थानांगसूत्रके नवमस्थानगत पर्वत-द्रह-नदी-नामादि । ५ चंद्रप्रज्ञप्ति एवं सूर्यप्रज्ञप्तिके आरंभक्रममें थोड़ा सा भेद है शेष पाठ अक्षरशः मिलता है। ६ बृहत्कल्पमें स्थानांग व्यवहार तथा निशीथके पाठ मिलते हैं। ७ दशाश्रुतस्कंध १-२-३-९ दशा समवायके अनुसार आचार-सम्पत् आदि स्थानांगके अनुसार हैं । विशेषके लिए देखो टिप्पण । ८ दशवैकालिक एवं आचारांगका पिंडेषणा-अध्ययन भाषा-अध्ययन (पण्णवणासूत्रका भाषापद) पांच महाव्रतोंका वर्णन मिलता जुलता है, एवं आचारांग अ० २४ गाथा ८ तथा दश० अ० ८ गा० ६३ समान हैं। - ९ उत्तराध्ययनके २२ वें अध्ययनकी और दशवैकालिकके दूसरे अध्ययनकी कुछ गाथाएँ। १० नंदीसूत्र तथा समवायगत अंगसूत्रोंका वर्णन । ११ अनुयोगद्वार-सात वर आठ विभक्ति स्थानांगके अनुसार हैं। १२ श्रावकावश्यक्रम बारह व्रतोंके अतिचारादि उपासकदशाके प्रथम अध्ययनके अनुसार हैं। १३ कल्पसूत्र-महावीरचरित्र आचारांगके अनुसार, ऋषभचरित्र जंबुद्वीपप्रज्ञप्तिके अनुसार । दशश्रुतस्कंधके ८ वें अध्ययनका परिशिष्ट तो है ही। (नोट) स्थानांग एवं समवायांगके आधारसे कई सूत्र रचे गए हैं अतः उनके पाठ कई सूत्रोंमें पाए जाते हैं । अन्तकृद्दशांगगत अतिमुक्तकुमारका शेष वर्णन भगवतीसूत्रमें है । और भी कई सूत्रोंके पाठोंमें साम्यता है। यहां तो मात्र कुछ थोड़ा सा दिग्दर्शन कराया गया है। दैगंबरीय १ अंगोंकी पदसंख्या आदिमें बहुत कुछ समानता है। १ देखो षट्खंडागम प्रथम भाग ।
SR No.010591
Book TitleSuttagame 02
Original Sutra AuthorN/A
AuthorFulchand Maharaj
PublisherSutragam Prakashan Samiti
Publication Year1954
Total Pages1300
LanguagePrakrit
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, agam_aupapatik, agam_rajprashniya, agam_jivajivabhigam, agam_pragyapana, agam_suryapragnapti, agam_chandrapragnapti, agam_jambudwipapragnapti, & agam_ni
File Size93 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy