SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 222
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ वैशाली तथा मगध की संधि सुमन ने उनके पास आकर उनसे कहा “देव । मगध सेना से श्वेतपताकाधारी नौका पर कुछ सैनिक आये है । वह कहते है कि वह मगध की राजमहिषी महारानी चेलना देवी का एक सदेश आपको देना चाहते है । मेरी सम्मति मे तो उनको यहा बुलवा कर उनका सदेश सुन लेना चाहिये ।" — राजा चेटक - किन्तु महाबलाधिकृत ! यह कैसा आश्चर्यदायक समाचार है । बेटी चेलना वैशाली के राजमहल से गायब होकर मगध की राजमहिष किस प्रकार बन गई ? सुमन - तभी तो मेरी सम्मति है कि उनके सदेश को उन्हे बुलाकर सुन लिया जावे। राजा - अच्छा, उनको बुलवाओ, किंतु आप महाबलाधिकृत, अभी यही रहे ! यह कहकर राजा ने श्वेतपताकाधारी नौका के पाँचो मगध सैनिको को अपने पास बुलाने के लिये एक सैनिक भेजा । सैनिक द्वारा यह सदेश पाते ही अपनी नौका से उतरकर - पाचो मगध-सैनिक गंगा के तट पर चढ गये । उन्होने राजा चेटक के शिविर मे पहुचकर उनको सैनिक ढंग से अभिवादन किया । तब राजा चेटक बोले "आप लोग हमसे क्या कहना चाहते है ?" एक सैनिक — देव । ममध की राजमहिषी एवं आपकी पुत्री महारानी है कि उनको आपके दर्शनो चेलना देवी ने आपसे हाथ जोडकर निवेदन किया बैठकर भागीरथी की मध्य बिम्बसार के साथ वहा 1 की बडी भारी इच्छा है । यदि आप एक नौका पर धारा मे आ जावे तो महारानी भी अपने पति सम्राट् आकर आपके दर्शन करने को तैयार है । --- इस पर राजा चेटक बोले "आप लोग थोडी देर तक बगल के डेरे में ठहरें। आपको अभी उत्तर मिलेगा ।" २२३
SR No.010589
Book TitleShrenik Bimbsr
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandrashekhar Shastri
PublisherRigal Book Depo
Publication Year1954
Total Pages288
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size21 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy