SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 200
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ४६. भगवान् ने जैसा प्रवेदित किया है, उसे उसी रूप में जानकर सव प्रकार से सम्पूर्ण रूप से समत्व का ही पालन करे । ५०. जिस भिक्षु को ऐसा प्रतीत हो - मैं स्पृष्ट हूँ। शीत स्पर्श सहन करने में समर्थ नहीं हूँ। वह वसुमान/संयमी अपनी सर्व समन्वागत प्रज्ञा से प्रावर्त में संलग्न न हो। ५१. तपस्वी के लिए अवशान/समाधि मरण ही श्रेयस्कर है । काल-मृत्यु प्राप्त होने पर वह भी [कर्म] अन्त करने वाला हो जाता है । ५२. यही विमोह का आयतन है, हितकर, सुखकर, क्षेमंकर, निःश्रेयस्कर और प्रानुगामिक है। -ऐसा मैं कहता हूँ। पंचम उद्देशक ५३. जो भिक्षु दो वस्त्र और तीसरे पात्र की मर्यादा रखता है, उसके लिए ऐसा भाष नहीं होता-तीसरे वस्त्र की याचना करूंगा। ५४. वह यथा एपणीय वस्त्रों की याचना करे । यथा परिगृहीत वस्त्रों को धारण करे । न घोए, न रंगे और न घोए-रंगे हुए वस्त्रों को धारण करे । ग्रामान्तर होते समय उन्हें न छिपाए, कम धारण करे, यही वस्त्रधारी की सामग्री है। ५५. भिक्षु यह जाने कि हेमंत बीत गया है, ग्रीष्म आ गया है, तो यथा-परिजीर्ण वस्त्रों का परिष्ठापन/विसर्जन करे या एक कम उत्तरीय रखे या एकशाटक रहे अथवा अचेल/वस्त्ररहित हो जाए। ५६. लघुता का आगमन होने पर वह तप-समन्नागत होता है । विमोक्ष १६१
SR No.010580
Book TitleAgam 01 Ang 01 Acharang Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandraprabhsagar
PublisherPrakrit Bharti Academy
Publication Year1989
Total Pages238
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_acharang
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy