SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 140
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ द्वितीय उद्देशक २२. कुछ लोग लोक में अहिंसाजीवी हैं । वे इन [विषयों] में [अनासक्तिवश ] ही अहिंसाजीवी है । २३. जो इस विग्रहमान वर्तमान क्षरण का अन्वेषी है, वह इस [ संसार से ] उपरत होकर उन [विषयों ] को झुलसाता हुआ, 'यह संधि है' ऐसा देखे । २४. यह मार्ग प्रार्य पुरुषों द्वारा प्रवेदित है । २५. उत्थित पुरुप प्रमाद न करे । २६. प्रत्येक प्राणी के दुःख और सुख को जानकर [ श्रप्रमत्त वने । ] २७. इस संसार में मनुष्य पृथक-पृथक इच्छा वाले, पृथक-पृथक दुःख वाले प्रवेदित हैं । २८. वह [ मुनि ] हिंसा न करते हुए अनर्गल न बोलते हुए, स्पर्शो से स्पृष्ट होने पर सहन करे । २९. यह समिति - पर्याय ( श्रमण - धर्म ) व्याख्यात है । ३०. जो पापकर्मों में असक्त हैं वे कदाचित् प्रातंक / परीपह का स्पर्श करते हैं । ३१. यह महावीर ने कहा है कि वे स्पर्शो से स्पृष्ट होने पर सहन करे । ३२. वह [ आतंक ]] पहले भी था, पश्चात् भी रहेगा । ३३. तुम इस रूपसंधि / शरीर के भंगुर-धर्म, विध्वंसन-धर्म, ध्रुव, अनित्य, अशाश्वत, उपचय- अपचय और विपरिणाम- धर्म को देखो । ३४. [ शरीर- धर्मे] संप्रेक्षक, एक ग्रायतन [आत्मा] में रत, विप्रमुक्त / अनासक्त विरत पुरुष के लिए कोई मार्ग / उपदेश नहीं है । - ऐसा मैं कहता हूँ । लोकसार १३१
SR No.010580
Book TitleAgam 01 Ang 01 Acharang Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandraprabhsagar
PublisherPrakrit Bharti Academy
Publication Year1989
Total Pages238
LanguagePrakrit, Hindi
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_acharang
File Size5 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy