SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 60
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ १० उत्तराध्ययन सूत्र टिप्पणी- एक ही शिक्षा के दृष्टि भेद से दो स्वरूप हो जाते हैं । (४०) विद्येच्छु भिक्षु का कर्तव्य है कि वह ऐसा व्यवहार न करे जिससे आचार्य को अथवा अपनी आत्मा को क्रुद्ध होना, पड़े । ऐसा कोई कृत्य न करे जिससे ज्ञानी जनों की छोटी सी भी क्षति हो । वह दूसरों के दोप भी न देखे । ( ४१ ) यदि कदाचित आचार्य क्रुद्ध हो जाय तो अपने प्रेम से उनको प्रसन्न करे | हाथ जोड़कर उनकी विनय करे तथा ( क्षमा मांगते हुए ) उनको विश्वास दिलावे कि भविष्य में वैसा दोष फिर कभी न करूँगा । , किया है वैसा ही वह करे । धार्मिक व्यवहार करता हुआ पुरुष कभी भी निंदा को प्राप्त नहीं होता । (४२) ज्ञानवान पुरुषों ने जैसा धार्मिक व्यवहार 1 टिप्पणी- चहां व्यवहार का विधान कर भगवान महावीर ने यह समझाया है कि आध्यात्मिकता केवल व्यवहार शून्य शुष्क दशा नहीं है । (४३) आचार्य के मन का भाव जान कर अथवा उनका वचन सुनकर सुशिष्य को उसे वाणी द्वारा स्वीकार कर, कार्य द्वारा उसे आचरण में ले श्राना चाहिये । टिप्पणी-वचन की अपेक्षा आचरण का मूल्य अधिक है। (४४) विनीत साधक प्रेरणा विना ही प्रेरित होता है । 'उधर श्राज्ञा हुई और इधर काम पूरा हुआ' - ऐसी तत्परता के साथ वह अपने कर्तव्य हमेशा करता रहता है । 1 (४५) इस तरह ( उपरोक्त स्वरूप को ) जान कर जो बुद्धिमान शिष्य विनय धारण करता है उसका यश लोक में फैलता
SR No.010553
Book TitleAgam 43 Mool 04 Uttaradhyayan Sutra
Original Sutra AuthorN/A
AuthorSaubhagyachandra
PublisherSaubhagyachandra
Publication Year
Total Pages547
LanguageHindi, Prakrit
ClassificationBook_Devnagari, Agam, Canon, & agam_uttaradhyayan
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy