SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 135
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ सम्यक् आचार उत्तम षिमा उत्पाद्यंते, उत्तम तत्व प्रकासकं । ममलं अप्प सद्भावं, उत्तम धर्मं च निस्वयं ॥ १७२ ॥ उत्तम क्षमा की जो मही पर, प्रत्येक कण से तत्व की, सृजन करता सृष्टि है । करता सतत जो वृष्टि है | जो आत्मा का रूप है, निजरूप का जो मर्म है । वसुधातली पर भव्य वह ही, एक उत्तम धर्म है ॥ [ ९५ संसार में, जो उत्तम क्षमा की सृष्टि का सृजन तथा परमोत्तम आत्म तत्व का प्रकाशन करता हो व जिसमें आत्मा का अस्तित्व पूर्ण रूप से निहित हो या जो आत्मा के सद्भावों का स्वयं साक्षात् रूप हो, वही परमोत्कृष्ट उत्तम धर्म है। मिथ्या समय मिथ्यातं, रागादि मल वर्जितः । असत्यं अनृतं न दिस्टंते, ममलं धर्म सदा बुधैः ॥ १७३ ॥ मिथ्यात्र, मिथ्या शास्त्र से, जिसका पृथक संसार है । रागादि मल की जिस जगह, बहती न कुत्सित धार जिसमें न दिखता अनृत या कोई अचेतन कर्म है । विज्ञो ! वही संसार में, बस, एक उत्तम धर्म है ॥ जो मिथ्याज्ञान और मिथ्या शास्त्रों से सर्वथा दूर हो; रागादि मल के जिसमें चिन्ह भी न हो तथा असत्य और अनृत पदार्थों का जिसकी दृष्टि में कोई भी महत्व न हो वही संसार में सर्वोत्तम धर्म है ।
SR No.010538
Book TitleSamyak Achar Samyak Vichar
Original Sutra AuthorN/A
AuthorGulabchandra Maharaj, Amrutlal
PublisherBhagwandas Jain
Publication Year
Total Pages353
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size18 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy