SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 71
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्रो० परशुराम कृष्ण गोडे। ५९ (सन् ७५७-७७२) की खुदवाये हुये ऐसे शिलाड़ित चित्र हैं, जिनमें शिव पार्वतीके जुआ खेलनेका दृश्य अङ्कित है। किन्तु उनका सम्बन्ध दिवालीसे स्पष्ट नहीं है।' ___ इस प्रकार अवतकके अध्ययनका सार पाठकोंके सम्मुख है । इससे स्पष्ट है कि यद्यपि जैन 'कल्पसूत्र में भ, महावीरके निर्वाणोत्सवोपलक्षमें लिच्छवि मलिक आदि राजाओं द्वारा दीपोत्सव मनानेका उल्लेख है; परंतु जैनेतर साहित्यमें दिवालीका प्राचीन नाम यक्षरात्रि मिलता है । कालक्रमानुसार उसका नाम बदलकर दिवाली हुआ निम्नप्रकार अनुमानित है। यक्षरात्रि सुखरात्रि सुखसतिका । जस्खरत्ती (यक्षरात्रि) __ = दीपाली सन्, १०० से ४०० कामसूत्रके टीकाकार सन् ५९० से ८०० सन् १०८८- ११००-११५९ के के मध्य यक्षरात्रि। यशोधरके समयमें के मध्य सुखसुप्तिका) ११७२ देशी | मध्यसे 'दीपाली' (कामसूत्र) | सुखरात्रि। (नीलगत पुराण | नाममाला ' मैं | नाम हुआ । आदि) (हर्षने दीप- हेमचन्द्र (पुरुषोत्तमदेव) प्रतिपद्युत्सव लिखा है) इतना होते हुयेमी हम अपने मूल प्रभोंको खुला छोड़ रहे हैं। इसका कारण यह है कि अभी अध्ययन करनेके लिये बहुत गुजाइश है। जैन-दिवालीका अध्ययन जैन ग्रन्योंमें करना शेष है। समय र पर दिवालीका रूप जैनोंमें क्या रहा, यह जानना आवश्यक है। पूर्ण अध्ययन के पवादही किसी निष्कर्षपर पहुचा जा सकता है अतएव विद्वानोंको इस विषयमें और अध्ययन करना उचित है । इति शम्, १. जर्नल ऑव दीक्षा इंस्टीटयूट, मालाहाबाद, मा. ३ लंड १ प. २१४-११५.
SR No.010530
Book TitleMahavira Smruti Granth Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamtaprasad Jain, Others
PublisherMahavir Jain Society Agra
Publication Year
Total Pages363
LanguageHindi
ClassificationSmruti_Granth
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy