SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 223
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ - चतुर्थ अध्याय [ १६६ ] खोज-खोज कर निकालना। . . . . . . (२२) सर्व काम विरक्तता-इंद्रियों के भोगों से तथा सब प्रकार की कामनाओं से विरक्त रहना। (२३) प्रत्याख्यान यम, नियम, तप, त्याग की शक्ति के अनुसार वृद्धि करते रहना। (२४) व्युत्सर्ग-उपाधि से रहित होना, शिष्य श्रादि का अभिमान न करना । (२५) अप्रमाद-निद्रा, विकथा, जाति, कुल आदि का अहंकार श्रादि किसी भी प्रकार का प्रमाद न करना। (२६ लवालव-जिस काल में जो क्रिया करनी चाहिए उस काल में उस क्रिया का निर्वाह करना। (२७) ध्यान-भात-ध्यान और रौद्र-ध्यान का त्याग करके धर्म-ध्यान और शुक्ल-ध्यान धारण करना । __ (२८) संवर योग-मन वचन काया के अशुभ योगों को सम्यक् प्रकार से रोकना। - (२६) मारणान्तिक उदय-जीवन का अन्त करने वाले कष्ट उपस्थित होने पर भी चित्त में क्षोभ न होने देना। (३०) संगपरिक्षाय-संसार का कारण समझ-बूझकर स्वजन परिजन संबंधी स्नेह को त्यागना। (३१) प्रायश्चित्त-किये हुए पापों की निन्दा म करना, पश्चात्ताप करना और शल्य रहित वन जाना। (३२) मारणान्तिक आराधना-श्रायु का अन्त सन्निकट पाया जानकर आहार आदि का त्याग कर देना, शारीरिक ममता का त्याग कर संथारा करना-समाधिभाव के साथ देह का परित्याग करना। इस वत्तीस प्रकार के योग-संग्रह को जो मुनि अपने हृदय-प्रदेश में स्थापित कर तदनुकूल प्रवृत्ति करते हैं वे शीघ्र ही मुक्ति के अधिकारी वन जाते हैं । इनका आचरणं श्रात्म-शुद्धि का उत्कृष्ट उपाय है। मूलः-अरहंतसिद्धपवयणगुरुथेरबहुस्सुए तवस्सीसु । वच्छल्लया तेर्सि अभिक्ख, णाणोचोगे य ॥ १२ ॥ दंसणविणए प्रावस्सए य, सीलब्बए निरइयारो। खणलवतवच्चियाए, वेयावच्चे समाही यः ॥ १३ ॥ अपुव्वणाणगहणे, सुयभत्ती पवयणे पभावणया । एएहिं कारणेहिं, तित्थपरत्तं लहइ जीवो ॥ १४ ॥
SR No.010520
Book TitleNirgrantha Pravachan
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShobhachad Bharilla
PublisherJainoday Pustak Prakashan Samiti Ratlam
Publication Year
Total Pages787
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size51 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy