SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 43
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री सेठिया जैन ग्रन्थमाला (२५) वचनमात्र - बिना किसी हेतु के इच्छानुसार कोई बात कहना वचन मात्र है । जैसे- किसी स्थान पर कील गाड़ कर कहना कि यह लोक का मध्य भाग है । (२६) अर्थापत्ति दोप- श्रर्थापत्ति से सूत्र का अनिष्ट अर्थ निकलना अर्थापत्ति दोप है। जैसे ब्राह्मण की घात न करनी चाहिये। यहाँ अर्थापत्ति से ब्राह्मण के सिवाय दूसरे को घात निर्दोष सिद्ध होती है । (२७) समास दोप - जहाँ समास करना आवश्यक है वहाँ समास न करना अथवा विपरीत समास करना समास दोष है । २६ (२८) उपमा दोष- 'मेरु सरसों के समान है' या 'सरसों मेरु के समान है' इस प्रकार हीन अथवा अधिक से सदृशता बताना उपमा दोष है । अथवा 'मेरु समुद्र जैसा है' इस प्रकार सदृशता - रहित पदार्थ से उपमा देना उपमा दोष है । (२९) रूपक दोप- रूपक में श्रारोपित वस्तु के अवयवों का वर्णन न करना अथवा दूसरी (अनारोपित) वस्तु के अवयवों का वर्णन करना रूपक दोप है । जैसे- पर्वत के रूपक में उसके शिखर आदि अवयवों का वर्णन न करना अथवा पर्वत के रूपक में समुद्र के अवयवों का वर्णन करना । (३०) निर्देश दोप - निर्दिष्ट पदों का एक वाक्य न बनाना निर्देश दोप है। जैसे- 'देवदत्त थाली में पकाता है' न कह कर 'देवदत्त थाली में' इतना ही कहना । (३१) पदार्थ दोप - वस्तु की पर्याय को भिन्न पदार्थ रूप से कहना पदार्थ दोष है । जैसे वैशेषिकों का सत्ता को, वस्तु की पर्याय होते हुए भी, भिन्न पदार्थ मानना । बृहत्कल्प भाष्य में पदार्थ दोप के स्थान में पद दोप दिया गया है । शब्द के आगे धातु के प्रत्यय लगाना और धातु के आगे शब्द के प्रत्यय लगाना पद दोष है ।
SR No.010514
Book TitleJain Siddhanta Bol Sangraha Part 07
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhairodan Sethiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year2053
Total Pages210
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_related_other_literature
File Size6 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy