SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 13
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री सेठिया जैन पारमार्थिक संस्था, बीकानेर की संक्षिप्त वार्षिक रिपोर्ट ( तारीख १ जनवरी से ३१ दिसम्बर सन् १६४१ तक ) बाल पाठशाला इस विभाग की ओर से बालकों को हिन्दी, अंजी, धर्म, गणित, बाणिका, इतिहास, भूगोल और स्वास्थ्य आदि की शिक्षा दी जाती है । पाठशाला मे नीचे लिखी छः कक्षाएं हैं - (१) जूनियर (ए) (२) जूनियर (बी) (३) सीनियर (४) इन्फैन्ट (५) प्राइमरी ( ६ ) अपर प्राइमरी इस वर्ष रतलाम बोर्ड की धार्मिक परीक्षाओं में निम्न लिखित विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए ( ७ ) परीक्षा नाम प्रवेशिका प्रथम खण्ड साधारण परीक्षा Q विद्यार्थी नाम भंवरलाल मथेरण मूलचन्द गोलछा भंवरलाल नाहटा झुंबरलाल नाहटा पाठशाला में छात्रों की संख्या १४५ से २०३ तक रही । औसत उपस्थिति ६९ प्रतिशत और परीक्षा परिणाम ७२ प्रतिशत रहा । विद्यालय विभाग इस विभाग में धर्मशास्त्र, हिन्दी संस्कृत, प्राकृत, प्रजी आदि की उच्च शिक्षा दी जाती है। इस वर्ष पंजाब यूनिवर्सिटी की हिन्दी परीक्षाओ - में निम्न लिखित विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए
SR No.010512
Book TitleJain Siddhanta Bol Sangraha Part 05
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhairodan Sethiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year1942
Total Pages529
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_related_other_literature
File Size20 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy