SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 297
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जनप्रन्थमाला बारह मेद हैं कुआसण चलासणं चलविट्ठी, सावजकिरियालंषणाकुंचणपसारणं। पालस्स मोडण मल विमासणं, निदा वैयावच त्ति बारस काय दोसा। (१) कुमासन-कुआसन से बैठना, जैसे पाँव पर पाँव चढ़ा कर बैठना श्रादि 'कुशासन' दोष है। (२) चलासन-स्थिर आसन से न बैठ कर बार वार श्रासन बदलना, 'चलासन' दोष है। (३) चलदृष्टि-दृष्टि को स्थिर न रखना, विना प्रयोजन पार पार इधर उधर देखना 'चलदृष्टि' दोप है। (४) सावधक्रिया-शरीर से सावध क्रिया करना, इशारा करना या घर की रखवाली करना 'सावध क्रिया' दोष है। (५) आलम्बन-विना किसी कारण के दीवाल आदि का सहारा लेकर बैठना 'आलम्बन' दोष है। (६)आश्चन प्रसारण-बिना प्रयोजन ही हाथ पाँव फैलाना, समेटना 'आकुञ्चन प्रसारण' दोष है। (७) आलस्य-सामायिक में आलस्य से अंगों को मोड़ना 'पालस्य' दोष है। (८) मोडण -सामायिक में बैठे हुए हाथ पैर की अङ्गुलियाँ चटकाना 'मोडण' दोष है। (8)मल दोष-सामायिक में शरीर का मैल उतारना'मल' दोष है। (१०) विमासन-गाल पर हाथ लगा कर शोकस्त की तरह बैठना, अथवा विना पूजे शरीर खुजलाना या हलन चलन करना 'विमासन दोष है। (११) निद्रा--सामायिक में निद्रा लेना 'निद्रा दोष है।
SR No.010511
Book TitleJain Siddhanta Bol Sangraha Part 04
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhairodan Sethiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year2051
Total Pages506
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_related_other_literature
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy