SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 265
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ BO श्री जैन सिद्धान्तबोल संग्रह करने वाला और व्यवस्था तोड़ने वाले को दण्ड देने वाला । (६) गणस्थविर - गण की व्यवस्था करने वाला । (७) संघस्थविर - संघ की व्यवस्था करने वाला । (८) जातिस्थविर - जिस व्यक्ति की आयु साठ वर्ष से अधिक हो । इस को स्थविर भी कहते हैं । २३३ ( 8 ) श्रुतस्थविर - समवायांग आदि अङ्गों को जानने वाला । (१०) पर्यायस्थविर - बीस वर्ष से अधिक दीक्षा पर्याय वाला | (ठाणांग, सूत्र ७६१) ६६१ - श्रमणधर्म दस मोक्ष की साधन रूप क्रियाओं के पालन करने को चारित्र धर्म कहते हैं । इसी का नाम श्रमणधर्म है । यद्यपि इसका नाम श्रमण अर्थात् साधु का धर्म है, फिर भी सभी के लिए जानने योग्य तथा आचरणीय है। धर्म के ये ही दस लक्षण माने जाते हैं । जैन सम्प्रदाय भी धर्म के इन लक्षणों को मानते हैं । वे इस प्रकार हैं खंती मद्द सचं सो अज्जव, मुत्ती तवसंजमे अ बोधवं । अकिंचणं च, बंभं चजइधम्मो ॥ ( १ ) क्षमा - क्रोध पर विजय प्राप्त करना । क्रोध का कारण उपस्थित होने पर भी शान्ति रखना । ( २ ) मार्दव -- मान का त्याग करना । जाति, कुल, रूप, ऐश्वर्य, तप, ज्ञान, लाभ और बल इन आठों में से किसी का मदन करना । मिथ्याभिमान को सर्वथा छोड़ देना । (३) आर्जव - कपटरहित होना। माया, दम्भ, ठगी आदि का सर्वथा त्याग करना । (४) मुक्ति - लोभ पर विजय प्राप्त करना। पौगलिक वस्तुओं पर बिल्कुल आसक्ति न रखना ।
SR No.010510
Book TitleJain Siddhanta Bol Sangraha Part 03
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhairodan Sethiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year1942
Total Pages490
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_related_other_literature
File Size17 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy