SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 312
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ २४६ श्री सेठिया जैन ग्रन्थमाला (३) फल, मेवा वगैरह आहार खादिम कहलाता है । (४) पान, सुपारी, इलायची वगैरह आहार स्वादिम है । (ठाणांग ४ सूत्र ३४०) २६३ - देवता का चार प्रकार का आहार : ---- (१) शुभ वर्ण (२) शुभ गन्ध स्पर्श वाला देवता का आहार होता है । (३) शुभ रस (४) शुभ (ठाणांग ४ सूत्र ३४०) २६४ चार भाण्ड (पण्य वस्तु):(१) गणिम -- जिस चीज का गिनती से व्यापार होता है वह गणिम है । जैसे नारियल वगैरह । (२) धरिम - जिस चीज का तराजु में तोल कर व्यवहार अर्थात् लेन देन होता है । जैसे गेहूं, चावल, शकर वगैरह | 1 (३) मेय-- जिस चीज का व्यवहार या लेन देन पायली आदि से या हाथ, गज आदि से नाप कर होता है, वह मेय है । जैसे कपड़ा वगैरह । जहाँ पर धान वगैरह पायली आदि से माप कर लिए और दिए जाते हैं। वहां पर वे भी मेय हैं। (४) परिच्छेद्य-गुण की परीक्षा कर जिस चीज का मूल्य स्थिर किया जाता है और बाद में लेन देन होता है । उसे परिच्छेद्य कहते हैं । जैसे जवाहरात । | बढ़िया वस्त्र वगैरह जिनके गुण की परीक्षा प्रधान है, वे भी परिच्छेद्य गिने जाते हैं 1 ( ज्ञाता सूत्र प्रथम श्रुत स्कन्ध अध्याय ८ )
SR No.010508
Book TitleJain Siddhanta Bol Sangraha Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhairodan Sethiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year1940
Total Pages522
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_related_other_literature
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy