SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 137
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री जैन सिद्धान्त बोल संग्रह अथवाः(१) सचित्त ऋद्धिः-अग्रमहिषी आदि सचित्त वस्तुओं की सम्पत्ति । (२) अचित्त ऋद्धिः-वस्त्र आभूषण की ऋद्धि । (३) मिश्र ऋद्धिः-वस्त्राभूषणों से अलंकृत देवी आदि की ऋद्धि। (ठाणांग ३ सूत्र २१४) १०१-राजा की ऋद्धि के तीन भेदः(१) अति यान ऋद्धिः-नगर प्रवेश में तोरण बाजार आदि की शोभा, लोगों की भीड़ आदि रूप ऋद्धि अर्थात् नगर प्रवेश महोत्सव की शोभा । (२) निर्याण ऋद्धिः-नगर से बाहर जाने में हाथियों की सजावट, सामन्त आदि की ऋद्धि। (३) राजा के सैन्य, वाहन, खजाना और कोठार की ऋद्धि। अथवा:सचित्त, अचित्त, मिश्र के भेद से भी राजा की ऋद्धि के तीन भेद हैं। (ठाणांग ३ सूत्र २१४) १०२-आचार्य की ऋद्धि के तीन भेदः (१) ज्ञानऋद्धि (२) दर्शनऋद्धि (३) चारित्रऋद्धि । (१) ज्ञान ऋद्धिः-विशिष्ट श्रुत की सम्पदा । (२) दर्शन ऋद्धिः-आगम में शंका आदि से रहित होना तथा प्रवचन की प्रभावना करने वाले शास्त्रों का ज्ञान ।
SR No.010508
Book TitleJain Siddhanta Bol Sangraha Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhairodan Sethiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year1940
Total Pages522
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_related_other_literature
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy