SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 120
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री सेठिया जैन ग्रन्थमाला जिन कहलाते हैं । ये दोनों उपचार से जिन हैं और निश्चयप्रत्यक्ष ज्ञान ही उपचार का कारण है। (ठाणांग ३ उद्देशा ४ मूत्र २२०) ७५-दुःसंज्ञाप्यः तीन-जो दुःख पूर्वक कठिनता से समझाये जाने हैं । वे दुमंज्ञाप्य कहलाते हैं। दुःमंज्ञाप्य तीन:-(१) द्विष्ट (२) मूढ़ (३) व्युद् ग्राहित । द्विष्टः-तत्त्व या व्याख्याता के प्रति द्वेष होने से जो जीव उपदेश अङ्गीकार नहीं करता वह द्विष्ट है । इस लिए वह दुःसंज्ञाप्य होता है। मृहः-गुण दोष का अजान, अविवेकी, मूढ़ पुरुष व्याख्याना के ठीक उपदेश का अनुमरण यथार्थ रूप से नहीं करता। इम लिए वह दुःसंज्ञाप्य होता है। व्युद् ग्राहितः-कुव्याख्याता के उपदेश से विपरीत धारणा जिसमें जड़ पकड़ गई हो उसे समझाना भी कठिन है। इस लिए व्युद् ग्राहित्त भी दुःसंज्ञाप्य होता है। . (ठाणांग ३ उद्देशा ४ सूत्र २०३) ७६-धर्म के तीन भदः (१) श्रुत धर्म (२) चारित्र धर्म (३) अस्तिकाय धर्म। नोट:-बोल नम्बर १८ में श्रुतधर्म और चारित्र धर्म की व्याख्या दी जा चुकी है। (ठाणंग २ उद्देशा ३ सूत्र १८८) अस्तिकाय धर्म:-धर्मास्तिकाय आदि को अस्तिकाय धर्म कहते हैं । (ठाणांग ३ उद्देशा ४ सूत्र २१७)
SR No.010508
Book TitleJain Siddhanta Bol Sangraha Part 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorBhairodan Sethiya
PublisherJain Parmarthik Sanstha Bikaner
Publication Year1940
Total Pages522
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari & agam_related_other_literature
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy