SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 173
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ ( ३५० ) श्री जैननाटकीय रामायण नारद - बस बन्द करो, ये युद्ध का बाजा । युद्ध रोकदो । रामचन्द्र ! पहचानो, ये तुम्हारे पुत्र हैं । इन पर तुम्हारी शक्तियां नहीं चल सकतीं । ( दोनों रामचन्द्र के चरणों में जाकर प्रणाम करते हैं । ) रामचन्द्र - धन्य भाग मेरे जो ऐसे पुत्र पाये । | ( सब लोग जय जयकार करते हैं । आकाश से पुष्प वर्षा होती है | सुन्दर बाजे बजते हैं। एक ओर राम खड़े हैं एक ओर लक्ष्मण, बीच में दोनों पुत्र हैं । सब राजा लोग इधर उबर खड़े हुवे हैं। सबके बीच में नारदजी खड़े हैं । ) ड्राप गिरता है द्वितीय अंक समाप्त | क तृतीय- दृश्य प्रथम ( राज दर्बार में गम, लक्ष्मण, लव, कुश और सब राजा लोग उपस्थित हैं ) सखियों का नाच गाना ओ री सखी नाचें गाँव आज सभी । राम औ लखन लवकुश मिले हैं सभी ॥ पुत्रोंका है संगम हुआ, इनको मुबारिक बाद है ।
SR No.010505
Book TitleJain Natakiya Ramayan
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages312
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy