SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 151
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (३२०) श्री जैन नाटकीय रामायण चाहे दूर रहे या पास रहें जिनका आपस में मन खिंचता रहे. वो ही दो सच्चे प्रेमी हैं और वही पवित्र प्रेम है । गाना सीता---प्रेम ही है जीवन आधार । बिना प्रेमके कठिन ग्रहस्थी, पले न ग्रहस्थाचार ॥ राम-बिना ग्रहस्थी धर्म नहींहै, ना हो मुनि प्रहार॥प्रे० सीता-प्रेम पती से नेहा लगाऊं। . राम--प्रेम नगर में तुम्हें बसाऊं ॥ सीता--प्रेम से हो श्रृंगार । दोनों-प्रेम तन्तु में बंधकर दोनों, सेवें धर्माचार ॥ हां हां. सेवें धर्माचार ॥ प्रेम ही है जीवन आधार-॥ (दो सखी आती है) दोनों सखी-श्री महाराज पुरुषोत्तम और महारानी की जय हो। १ सखी-महाराजको राज़ दार प्रजा स्मरण कर रही है। राम-अच्छा तुम लोग सीता का मन बहलाओ मैं राज दर्बार में जाता हूं। . ( चले जाते हैं ) .
SR No.010505
Book TitleJain Natakiya Ramayan
Original Sutra AuthorN/A
Author
PublisherZZZ Unknown
Publication Year
Total Pages312
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size9 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy