SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 513
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ जैन- गौरव स्मृतियाँ कालान्तर में चैत्यबासी अलग हुए। श्वेताम्बर संघ में अनेक गच्छ पैदा | दिगम्बर परम्परा में भी नाना पंथ प्रकट हुए। इस तरह निग्रन्थ परम्परा अनेक भेद प्रभेदों में विभक्त हो गई। यहाँ संक्षेप से जैन सम्प्रदाय के मुख्य २ भेद प्रेभेदों का थोड़ा सा परिचय दिया जाता है । दिगम्बर सम्प्रदाय 1 इस परम्परा का मूल बीज अचेलकत्व हैं । सर्व परिग्रह रहिततां की दृष्टि से वस्त्रर हतता ( नग्नता ) के आग्रह के कारण इस भेद का प्रादुर्भाव हुआ है । स्त्रियों की नग्नता अव्यावहारिक और अनिष्ट होने से यह स्त्रियों की प्रव्रज्या का निषेध करता है । इस परम्परा के अनुसार स्त्रियों को मोन नहीं होता । नग्नता, स्त्रीमुक्ति निषेध केवलिकवलाहार निषेध आदि बातों में श्वेतावरों से इनका भेद है । दिगम्बर परम्परानुसार उनकी वंशपरम्परा इस प्रकार है । तुलना की दृष्टि से साथ २ श्वेताम्बर परम्परा का भी उल्लेख कर दिया जाता है: श्रुतकेवली दशपूर्वरो दिगम्बर हावीर सुधर्म जम्बू विष्णु नंदी अपराजित गोवर्धन भद्रबाहु श्वेताम्बर । दिगम्बर महावीर विशारव सुधर्म प्रोष्टिल जम्बू क्षत्रिय प्रभव | जयसेन शय्यंभव : नागसेन यशोभद्र ! सिद्धार्थ वन्दीक संभूतिविजय धृतिसेन भद्रबाहु | विजय પુડ્ડ दिगम्बर सम्प्रदाय में शुभचन्द्र बुद्धिल गंगदेव धर्मसेन श्वेताम्बर स्युलिभद्र महागिरि सुहस्ति गुणसुन्दर कालक स्कन्दिल देवतीमित्र आर्य मंग. प्यार्य धर्म दोनों परम्पराओं के अनुसार भद्रबाहु अन्तिम श्रुतकेवली हुए । इसके बाद दिगन्धर परम्पनुसार पांच ग्यारह अंगधारी ( नक्षत्र, जयपाल, पावन और कैसे ) हुए इसके सुभद्र, यशोभद्र, शीबा और लोहार्य. एक अंधारी हुए |हां तक वीर निर्माण ६० पूर्ण हुआ हाद विच्छेद हो गया । भद्रगुम श्रीगुम बच समन्तभद्र, उमास्वाति, पूज्यपाद देवनदी ग्रनन्तकीर्ति, वीरसेन जिनसे गुम आदि
SR No.010499
Book TitleJain Gaurav Smrutiya
Original Sutra AuthorN/A
AuthorManmal Jain, Basantilal Nalvaya
PublisherJain Sahitya Prakashan Mandir
Publication Year1951
Total Pages775
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size44 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy