SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 67
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ (५७) उत्तरः तीन ( एकेन्द्रिय विकलेन्द्रिय व पंचेन्द्रिय.) (३) प्रश्नः एकेन्द्रिय किसे कहते हैं ? उत्तरः जिन को पांच इन्द्रियों में से सिर्फ एक ही इन्द्रिय होवे उनको एकेन्द्रिय किम् वा स्थावर कहते हैं. (४) प्रश्नः पांच इन्द्रियें कौन २ सी हैं ? उत्तरः १ श्रोतेन्द्रिय सुनने की इन्द्रिय यानि कान. २ अक्षुरिन्द्रिय देखने की इन्द्रिय यानि आंख. ३ घ्राणेन्द्रिय सूंघने की इन्द्रिय अर्थात् नाक. ४ रसेन्द्रिय-स्वाद जानने की इंद्रिय अर्थात् जीभ. ५ स्पर्षंद्रिय-स्पर्ष को जानने वाली इंद्रिय यानि काया. (५) प्रश्नः एकेंद्रिय में एक इंद्रिय कौनसी होती है ? उत्तरः स्पर्षेद्रिय अर्थात् काया. (६) प्रश्नः विकलेंद्रिय के मुख्य भेद कितने हैं व कौ. न २ से हैं? उत्तरः वेइंद्रिय, तेंद्रिय और चौरोंद्रिय ये तीन भेद हैं. (७) प्रश्नः बेइंद्रिय किसे कहते हैं ? . . उत्तरः जिन को काया व मुख ये दो इंद्रिय होवे उन को वेइंद्रिय कहते हैं. . (८) प्रश्नः बेइंद्रियों के कुछ नाम बतलाओ ?. उत्तरः जलों, कीड़े, पोरे, क्रमि, अलसिये, संख, छीप, कोडे, गिडोले, लट आदि २ कई किस्मके द्वीन्द्रिय जीव होते हैं.
SR No.010487
Book TitleShalopayogi Jain Prashnottara 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorDharshi Gulabchand Sanghani
PublisherKamdar Zaverchand Jadhavji Ajmer
Publication Year1914
Total Pages77
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size3 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy