SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 285
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ प्राकृत व्याकरण का अनुसन्धान २५७ भाषा और साहित्य' नामक ग्रन्थ पालि- प्राकृत और अपभ्रंश के अध्ययन के लिए उपयोगी है। इसका प्रकाशन इसी वर्ष नागपुर विश्वविद्यालय से हुआ है । डा० कोमल जैन ने भी वूलर के आधार पर एक प्राकृत प्रवेशिका का (वाराणसी, १९६४) प्रकाशन किया था । ये सभी ग्रन्थ आधुनिक भाषाओ मे प्राकृत व्याकरणो पर उपलब्ध हैं। छोटेमोटे कुछ और भी ग्रथ लिखे गए है, जिन्होने प्राकृत भाषा के अध्ययन को प्रोत्साहित किया । ३ प्राकृत भाषात्मक चिन्तन पिछले कुछ वर्षो मे प्राकृत ग्रन्थो का आधुनिक दृष्टि से सपादन- प्रकाशन हुआ है । उनमे सपादको ने ग्रन्थो की भाषा पर विचार किया है। इसी प्रकार कुछ फुटकर निवन्ध भी प्रकाशित हुए हैं । ये सभी यद्यपि स्वतन्त्र ग्रन्थ नही है, फिर भी भाषान्तर चिन्तन की दृष्टि से उनका मूल्याकन अवश्य किया जा सकता है । एम० शाहीदुल्ला का 'Magadhi Prakrit and Bengali ( IHQ 1925) डा० घाटगे के Instrumental and Locative in Ardhamagadhi (IHQ. 1937), Locative form in Paumacariya (BBRAS 1957) और Maharashtri language and literature (JBU 1936 ) तथा डा० PV वापट The Relation between Pali and Ardhamagadhi (IHQ Vol. VI 1928) निबन्ध मागधी, अर्धमागधी और महाराष्ट्री प्राकृत से सबद्ध है । एस० पी० व्ही. रंगनाथ स्वामी का Paisacı Prakrit ( 1A, XLVIII, 1919, pp 211-213) PV रामानुज स्वामी का Hemachandra and Paisacı Prakrit (1A L1, 1922 pp 51-54), ए० एन० उपाध्ये Paisacr Language and literature ( Annals of the B ORI XX11–2, pp 1-37, Poona, 1940), आदि निवन्ध पैशाची प्राकृत की विभिन्न समस्याओ को उद्घाटित करते है । इसी प्रकार के कुछ अन्य निबन्ध भी उल्लेखनीय हैं । डा० के० बी० पाठक का The text of the Jainendra Vyakarana and the Priority of Candra to Pujyapada (ABORI, Vol XIII, 1931-32, pp 25-36 ), डा० ए० एन उपाध्ये के Jounder and his Apabhramsa works (ABORI, Vol XII, 2PP 132-168, Poona, 1931), Subhachandra and his Prakrit grammar, (ABORI, Vol XIII, 1931-32, pp 37-58) The Prakrit Dialect of Pravacanasara of jaina Sauraseni (JUB II, 6, Bombay, May, 1934), Prakrit studies their latest progress and future (AIOC, हैदराबाद, 1941 मे दिये गए भाषण का
SR No.010482
Book TitleSanskrit Prakrit Jain Vyakaran aur Kosh ki Parampara
Original Sutra AuthorN/A
AuthorChandanmalmuni, Nathmalmuni, Others
PublisherKalugani Janma Shatabdi Samaroha Samiti Chapar
Publication Year1977
Total Pages599
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size22 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy