SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 231
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्रुतकेवली भद्रबाहु और अन्य आचार्य । [ २०९. । चेकगोलमें चन्द्रगिरि पर्व पर आये थे। इनसे भी प्राचीन शिला-लेख चंद्रगिरिपर नं० ३१ वाला है । उसमें भी इन दोनों महात्माओं का उल्लेख है।' इस दशामें भद्रबाहुनीका श्रवणबेलगोल में पहुंचना, कुछ अनोखा नहीं जंचता । हरिषेणज़ोने शायद दूसरे भद्रबाहूकी घटनाको इनसे जोड़ दिया होगा; क्योंकि प्रतिष्ठानपुर के द्वितीय भद्रबाहु का भाद्रपाद देशमें स्वर्गवास प्राप्त करना बिल्कुल संभव है । अतएव प्रथम भद्रबाहुनीका समाधिस्थान श्रवणबेलगोल मानना और उनके समय में ही प्रथम दशपूर्वी को रहते स्वीकार करना उचित है । / श्वेतांबर संप्रदाय के अनुसार श्री जम्बूस्वामीके उपरांत एक. प्रभव नामक महानुभाव उनके उत्तराधिकारी श्वेताम्बर पट्टावली | और प्रथम श्रुतकेवली हुये थे । यह वही चोर थे, जिनने अवुद्ध होकर श्री जम्बूस्वामीके साथ दीक्षा ग्रहण की थी । श्वेतांबरोंने प्रभवको जयपुर के राजाका पुत्र लिखा है, जो बचपन से ही उद्दण्ड था । राजाने उसकी उद्दण्डतासे दुखी होकर अपने देश से निकाल दिया था और वह राजगृहमें चौर्य कर्म करके जीवन व्यतीत करता था । ' दिगम्बर जैन ग्रन्थों में भी विद्युच्चर चोरको एक राजाका पुत्र लिखा है । किन्तु उसे वे जम्बूस्वामीका उत्तराधिकारी नहीं बताते हैं । समझमें नहीं आता कि जब दिगम्बर और श्वेताम्बर भेदरूप दीवालकी जड़ भद्रबाहु श्रुतके वली के समय में पड़ी थी, तब उनके पहिले हुये श्रुतकेवलियोंकी गणना में १-प्रव०, पृ० ३३-३४ । २- परि०, पृ० ४२-५० वा०, ✓ वीर, भा० १ पृ० ३ । ३ - उपु०, पृ० ७०३ 12
SR No.010471
Book TitleSankshipta Jain Itihas Part 01 Khand 01
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKamtaprasad Jain
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year
Total Pages323
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy