SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 31
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ छत्तीसवां वोल-२१ लिया जाता है । क्षत्रियपुत्र की माना सच्चो क्षत्रियाणी थी। उसका हृदय तुच्छ नही विशाल था । माता ने पुत्र से कहाबेटा, अब इसे शत्रु नही भाई समझ । जब वह शरण मे आ गया है, तो शरणागत से बदला लेना सर्वथा अनुचित है । शरण मे आया हुआ कितना ही बडा अपराधी क्यो न हो, फिर भी भाई के समान ही है । अतएव यह तेरा शत्रु नही, भाई के सम न हो है । मैं प्रभी । भोजन बनातो हू । तुम दोनो भाई साथ बैठ कर आनन्दपूर्वक जीमो । तुम सगे भाइयो को तरह साथ-साथ जीमो और प्रेमपूर्वक रहो । मैं यहा देखना चाहती हूँ। माता का कथन सुनकर पुत्र ने कहा-माताजी ! तुम पितृघ तक शत्रु को भी भाई बनाने को कहती हो, सो तो ठीक है, परन्तु मेरे हृदय मे जो क्रोधाग्नि जल रही है, उसे मैं किस प्रक र शान्त करू ? माता ने उत्तर दिया--पुत्र ! किसी मनुष्य पर क्रोध उतार कर क्रोध शान्त करने मे कोई वीरता नही है । क्रोध पर ही क्रोध उतार कर क्रोध शान्त करना अथवा क्रोध पर विजय प्राप्त करना ही सच्चो वीरता है । भगवान् महावीर ने तो कहा है--'उवसमेण हणे कोह ।' अर्थात् उपशमशान्ति से क्रोध को जीतना चाहिए । इसी प्रकार बौद्धशास्त्र मे भी कहा है.-- न हि वरेण वेराणि समन्तीध कुदाचन । . : अवेरेण वेराणि एस धम्मो सनन्तनो ॥ अर्थात् इस संसार मे वैर से वैर कदापि शान्त नही
SR No.010465
Book TitleSamyaktva Parakram 04 05
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJawaharlal Acharya, Shobhachad Bharilla
PublisherJawahar Sahitya Samiti Bhinasar
Publication Year1973
Total Pages415
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy