SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 29
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ छत्तीसवां बोल-१६ लगा-आज मेरी माता मेरी पराक्रमगाथा सुनकर अवश्य प्रसन्न होगी। घर पहचते ही वह सीधा माता को प्रणाम करने और उसका आशीर्वाद लेने गया । पर जब वह माता के पास पहुचा तो उसने देखा-माता रुष्ट है और पीठ देकर बैठी है । माता को रुष्ट और क्रु द्ध देखकर पुत्र विचार करने लगा मुझमे ऐसा कौन-सा अपराध बन गया है कि माता रुष्ट और क्रुद्ध हुई है ? आजकल का पुत्र होता तो माता को मनचाहा सुना देता । परन्तु उस क्षत्रियपुत्र को तो पहले से ही वीरोचित्त शिक्षा दी गई थी कि. - मातृदेवो भव । पितृदेवो भव । आचार्यदेवो भव । । अर्थात् -माता देवतुल्य है, पिता देवतुल्य है और आचार्य देवतुल्य है । अतएव माता, पिता और आचार्य की प्राजा को अवज्ञा नहीं करनी चाहिए। यह सुशिक्षा मिलने के कारण क्षत्रियपुत्र ने नम्रतापूर्वक माता से कहा - मां, मुझ से ऐसा क्या अपराध बन गया है कि आप मुझ पर इतनी क्रुद्ध हैं ? मेरा अपराध मुझे बताइए, जिससे मैं उसके लिए आपसे क्षमायाचना कर सकू । माता बोली- जिसका पितृहन्ता शत्रु मौजूद है उसने यदि दूसरे शत्रु को जीता भी तो इससे क्या हुआ ? क्षत्रियपुत्र ने चकित होकर पूछा-क्या मेरे पिता का घात करने वाला शत्रु अभी तक जीवित है ? माता-हा, वह अभी तक जीवित है ? क्षत्रियपुत्र-ऐसा है तो अभी तक मुझे बताया क्यो नही ? माता-मैं तुम्हारे पराक्रम की जाच कर रही थी।
SR No.010465
Book TitleSamyaktva Parakram 04 05
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJawaharlal Acharya, Shobhachad Bharilla
PublisherJawahar Sahitya Samiti Bhinasar
Publication Year1973
Total Pages415
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy