SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 123
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ तेतालोसवां बोल सेवा जो साधु, साधुवेष धारण करके कर्त्तव्यपालन में तत्पर रहता है, वह आत्मकल्याण की साधना करता है । साधुवेष की शोभा वास्तव मे सेवा में है। नीतिकारो ने सेवा को परमधर्म माना है । सेवा भी तपोमार्ग है । अतएव वैयावृत्य (सेवा) के विषम मे गौतम स्वामी, भगवान महावीर से प्रश्न करते हैं.. मूलपाठ प्रश्न--वेयावच्चेणं भते ! जीवे कि जणयइ ? उत्तर--वेयावच्चेण तित्थयरनामगोत्त फम्म निबधइ । शब्दार्थ प्रश्न-भगवन् ! वैयावृत्य अर्थात् सेवा से जीव को क्या लाभ होता है । उत्तर-वैयावृत्य से तीर्थकरनाम-गोत्र का कर्म बध होता है। व्याख्यान - वैयावच्च अथवा वैयावृत्य को व्यावहारिक भाषा में
SR No.010465
Book TitleSamyaktva Parakram 04 05
Original Sutra AuthorN/A
AuthorJawaharlal Acharya, Shobhachad Bharilla
PublisherJawahar Sahitya Samiti Bhinasar
Publication Year1973
Total Pages415
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy