SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 229
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ गुजरातका इतिहास। [२१३ अलाउद्दीन खिलजीके भाई अलफ्तखाने नशरतखांक माथ १२९७ में ले लिया । अलफ्तखाने बहुतसे जैन मंदिरोंको तोड़कर अनहिलवाड़ामें मसनिदें बनवाई। मुसलमानलोग-(१२९७-१७६०) अहमद प्रयमने सन् १४१३ में वर्तमान अहमदाबाद वसाया व १४१९ में त्रिम्बकदाससे चांपानेर नगर लेकर ध्वंश किया तथा महमदशाहने पावागढ़को सन् १४८४ में लिया । नोट-आबू पर्वतसे ६० मील पश्चिम भिनयाल-जो ऐतिहासिक श्रीमाल है-छठीसे नौमी शताब्दी तक गुजरातकी राज्यधानी रहा । यहां चार जैन मंदिर श्री पार्श्वनाथजीके हैं। यूनान लोगोंको पश्चिम भारतका ज्ञान था ष्टैवो (सन् ६३ ई० पूर्वसे २३ सन ई०) लिखता है कि सन १४में पोरसके पाससे तीन भारतीय एलची भेट लेकर आगष्टम बादशाहके पास आए थे-उनहीके साथ भरुचसे एक जैन श्रमणाचार्य आए थे-- इन्होंने अथन्सनगरमें ममाधिमरण किया था। अरब लेखकोंने गुजरातके सम्बन्धमें लिखा है अलविरुनी (सन् १०३०) वल्लभवंशके सम्बन्धमें लिखता है कि अनहिलवाड़ाके दक्षिण ९० मील वल्लभीनगर था जैन लेखक लिखते हैं कि वल्लभीका पतन सन् ८३० में हुआ। सन् ८५०से १२५० तक जितने गुजरातके शासक हुए हैं उन सबमें जिस वंशका प्रभाव अरबोंपर पड़ा वह मान्यखेड़ वा बल्हारवंश है (सन् ६३०से ९७२) अरबोंने राष्ट्रकूटोंकी बहुत
SR No.010444
Book TitlePrachin Jain Smaraka Mumbai
Original Sutra AuthorN/A
AuthorShitalprasad
PublisherMulchand Kisandas Kapadia
Publication Year1982
Total Pages247
LanguageHindi, Sanskrit
ClassificationBook_Devnagari
File Size16 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy