SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 160
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री जयकुमारजी के पुत्र श्री मुरेशकुमारजी आपका जन्म जयकुमारजी के घर पर वित्रम सवत् 2001 मे मुलपान नगर मे हुआ था । स्नातक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात् अपने व्यवसाय मे कार्य करने लगे । आप अपने पिता की तरह ही धार्मिक एव सामाजिक गतिविधियो मे रुचि पूर्वक भाग लेते है । नित्य देव पूजन आदि वडे उत्साह एव लगन से करते है | इस समय आप अपनी फर्म कर्मचन्द प्रेमचन्द जैन कटला पुरोहितजी, जयपुर मे कार्यरत है । आपकी पत्नी का नाम शमा जैन है और आपके विशाल, विकाश एव अनुज तीन पुत्र है । आप अपने पिता के साथ प्रेम निवास मे रहते हैं । श्री रमेशकुमारजी आपका जन्म दिल्ली मे विक्रम संवत 2005 मे जयकुमारजी के घर पर हुआ था | वचपन से ही आपको वालीवाल आदि खेलो मे भाग लेने का अच्छा गौक है । आज तक आप उन्ही मे भाग लेते रहे है। आपने एम ए एल एल वी करने की उच्च शिक्षा प्राप्त 'कर अपना व्यवसाय करने लगे । आपकी धर्मपत्नी का नाम मधु जैन है । आपकी मात्र दो पुत्रिया है । निवास - 675 आदर्शनगर, जयपुर । व्यवसाय - महावीर जनरल स्टोर, त्रिपोलिया वाजार । जयपुर - 302004, फोन 75694 । 118 ] tratam श्री गिरधारीलालजी सिंगवी एवं उनका परिवार 1 श्री गिरधारीलालजी का जन्म श्री करमचन्दजी सुपुत्र श्री मोतीरामजी सिंगवी के घर पर डेरागाजीखान मे हुआ था । आप जनरल मर्चेन्ट का व्यवसाय करते थे । पाकिस्तान बनने के पश्चात् आप जयपुर आये, क्षयरोग के कारण अपका स्वर्गवास अल्प आयु मे ही हो गया । आपकी धर्मपत्नी श्रीमती कस्तूरी देवी है । आपके श्री महेन्द्र कुमार, श्री वीरकुमार व श्री सुरेन्द्र कुमार तीन पुत्र हैं । मुलतान दिगम्बर जैन समाज इतिहास के आलोक मे
SR No.010423
Book TitleMultan Digambar Jain Samaj Itihas ke Alok me
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKasturchand Kasliwal
PublisherMultan Digambar Jain Samaj
Publication Year
Total Pages257
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy