SearchBrowseAboutContactDonate
Page Preview
Page 158
Loading...
Download File
Download File
Page Text
________________ श्री करमचन्द जो सिंगवी श्री करमचन्द जी श्री मोतीराम जी के पुत्र थे । आपके श्री प्रेमचन्द जी एवं श्री गिरधारीलाल जी दो पुत्र थे, जिनके परिवारो का परिचय निम्न प्रकार है - श्री प्रेमचन्द जी सिंगवी एव उनका परिवार - श्री प्रेमचन्द जी सिंगवी का जन्म श्रीमान करमचन्द जी के घर डेरागाजीखान मे वि० सवत् 1949 मे हुआ था। आप स्वभाव से सरल परिणामी एवं धर्मनिष्ठ व्यक्ति थे । आपके श्री जयकुमार, सत्तकुमार, जम्बूकुमार, दिवेशकुमार, अशोककुमार पाँच पुत्र एव दो पुत्रिया है । आपकी धर्मपत्नी का नाम टिकाई वाई है । निवास- प्रेम निवास जे-238 आचार्य कृपलानी मार्ग, आदर्शनगर, जयपुर-4 मे है । आपका आकस्मिक स्वर्गवास विक्रम संवत् 2023 हृदयगति रुक जाने से 74 वर्ष की आयु मे जयपुर मे हो गया । श्री जयकुमार जी आप श्री प्रेमचन्द जी के सबसे बडे पुत्र हैं, आपके नाना के कोई पुत्र नहीं होने से आप उनके गोद चले गये । आपका विस्तृत विवरण समाज के मंत्री के रूप मे दिया जा चुका है। आपके सुरेशकुमार एव रमेश कुमार दो पुत्र है । श्री संतकुमार जी श्री सतकुमार प्रेमचन्द जी के दूसरे पुत्र हैं । स्कूली शिक्षा के बाद आप व्यवसाय मे लग गये । आप उत्साही कर्मठ कार्यकर्ता है | अपने परिवार को बनाने मे आपका अच्छा योगदान है | आपकी पत्नी का नाम पुष्पादेवी है । आपके श्री रविकर एव सजयकुमार दो पुत्र एव तीन पुत्रिया है । अपने सस्थान कर्मचन्द प्रेमचन्द जैन कटला पुरोहित जी जयपुर मे कार्यरत है । आप अपने भाइयो के साथ प्रेम निवास मे रहते है | 116 1 मुलतान दिगम्बर जैन समाज - इतिहास के आलोक मे
SR No.010423
Book TitleMultan Digambar Jain Samaj Itihas ke Alok me
Original Sutra AuthorN/A
AuthorKasturchand Kasliwal
PublisherMultan Digambar Jain Samaj
Publication Year
Total Pages257
LanguageHindi
ClassificationBook_Devnagari
File Size12 MB
Copyright © Jain Education International. All rights reserved. | Privacy Policy